डीएनए हिंदी: डेटिंग ऐप्लिकेशंस (Dating Applications) के जरिए ठगी अब एक आम बात हो गई है. इस मामल में अब एक विदेशी साजिश का भी खुलासा हुआ है. नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस (Noida Police) ने डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं से ठगी करने के मामले में एक महिला समेत 6 विदेशियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि इनके पास से 17 मोबाइल के साथ ही 40 हजार रुपये कैश और तीन पासपोर्ट जब्त कर लिए गए है. जानकारी के मुताबिक ये लोग डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं से ठगी करते थे जिसकी शिकायत नोएडा की ही एक महिला ने की थी.
नोएडा पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामलेमें दो बैंक अकाउंट्स भी सीज करवाए हैं और अन्य 4 बैंक अकाउंट्स की जांच की जा रही है. इस केस में नोएडा की एक महिला ने पुलिस के पर शिकायत की थी कि डेटिंग ऐप के जरिए बात करने वाले उसके एक विदेशी दोस्त ने गिफ्ट के कस्टम चार्ज के नाम पर उसके साथ ठगी की है.
लैंड फॉर जॉब: राबड़ी देवी के घर सीबीआई की छापेमारी, फिर मुश्किल में फंसेगा लालू परिवार?
गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पुलिस ने बताया है कि इनमें 5 नाइजीरियन युवक और एक भूटानी महिला शामिल हैं. पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि ये महिलाओं को अपनी पहचान सर्जन और डॉक्टर की बताते थे. ये लोग महिलाओं को महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम ड्यूटी का चार्ज मांगते थे और इस तरह इस ठगी को एक शातिराना अंजाम दिया जाता था.
हथियारों की तस्करी में गिरफ्तार, खूबसूरती के लिए मशहूर हैं इंस्पेक्टर नैना कंवल
इस केस को लेकर एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह हर महिला से 50 से 60 हजार रुपये लेता था. पुलिस ने बताया है कि जो इस गिरोह में शामिल भूटानी महिला ही कस्टम ऑफिसर बनती थी और ये लोग ऐसा करते करते करीब 300 से ज्यादा महिलाओं को शिकार बना चुके थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.