दिल्ली के वसुंधरा के अनेकांत अपार्टमेंट में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब दो बहनों ने यूपी पुलिस के पूर्व डीएसपी समेत उनकी पत्नी और बेटियों पर हमला किया. पूर्व डीएसपी ने दोनों बहनों को शुक्रवार रात अपार्टमेंट के अंदर हॉर्न बजाने से रोका था. इस पर दोनों बहनों ने पूर्व डीएसपी पर मिट्टी के दीये और गमले फेंके. पड़ोसियों के बीच-बचाव करने के बाद दोनों बहनों ने खुद को फ्लैट के अंदर बंद कर लिया.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार शाम को भव्या जैन और छवि जैन नाम की दो बहनें अपार्टमेंट के अंदर तेज हॉर्न बजा रही थीं, इस पर पूर्व डीएसपी ने उन्हें मना किया. दोनों बहनें भड़क उठीं और उन पर हमला कर दिया. घायल हालत में पुलिस ने कैंसर पीड़ित अशोक शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवाया. देर रात उन्हें छुट्टी मिली. मामला यहीं तक नहीं रुका. शनिवार देर शाम को उन्हीं दोनों बहनें ने अपने फअलैट के बाहर खड़ी अशोक शर्मा की पत्नी शांति शर्मा, दो बेटियां रीना शर्मा और प्रतिभा पर हमला कर दिया. तीनों के हाथ पर काट लिया और जमकर मारपीट की. यही नहीं, चाकू से हमला करने की भी कोशिश की. शोर शाराबा सुनकर सोसाइटी के लोगों ने सही समय पर पहुंचकर बीच बचाव किया. इसके बाद दोनों बहनें कार लेकर फरार हो गईं.
यह भी पढ़ें - CM Yogi को जान से मारने की धमकी, कहा '10 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो बाबा सिद्दीकी जैसा कर देंगे हाल'
हाइवोल्टेज हंगामे के बाद क्या हुआ?
पुलिस ने बताया कि शनिवार साढ़े छह बजे सोसायटी में मारपीट व हंगामे की सूचना मिलते ही न्यू अशोक नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित अशोक शर्मा ने पूरा मामला बताया. दोनों बहनों ने अपनी कार से जब भागने की कोशिश की तो उन्होंने दो पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को टक्कर मार दी. दिल्ली की ये दोनों बहनें भागते-भागते नोएडा पहुंच गईं और यहां उनकी कार एक बस से टकरा गई. बस यहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि दोनों बहनें लड़ाकू हैं. पिछले दिनों एक गार्ड को बंधक बनाकर पीटा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.