Bihar: AIIMS शिलान्यास के दौरान CM नीतीश ने की PM मोदी के पैर छूने की कोशिश, मोदी ने रोका

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 13, 2024, 03:18 PM IST

Bihar News: बिहार के दरभंगा में एम्स के शिलान्यास समारोह के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रोक दिया. 

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के शोभन में 11 नवंबर को आयोजित दरभंगा AIIMS के शिलान्यास समारोह के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. जब बिहार के CM नीतीश कुमार अपना संबोधन खत्म कर अपनी सीट की तरफ लौट रहे थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की. हालांकि, PM मोदी ने तुरंत उन्हें रोकते हुए इसे नहीं करने की सलाह दी. 

पीएम मोदी का बयान
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने इस दौरान कहा, केंद्र में मेरी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर राज्य के हर सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. PM मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में सुशासन स्थापित किया और बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त कराया है. 

एम्स की रखी नीव
प्रधानमंत्री ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजना है कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बेहतर किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. पीएम मोदी ने इस मौके पर राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार में ‘डबल इंजन’ सरकार मिलकर राज्य के विकास को नई दिशा देने का काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray ने NDA में जाने की संभावनाओं पर कहा, 'मैं नकली संतान हूं...'


बिहार में हुई के कई सुधार
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कई सुधार हुए हैं, विशेषकर स्वास्थ्य क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने स्वास्थ्य ढांचे पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. इतना ही नहीं  पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की सराहना भी की. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.