नई दुकान के उद्घाटन पर पार्टी करने आए दोस्तों ने ही कर लिया किडनैप, मांगी 20 लाख की फिरौती 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 26, 2023, 11:55 AM IST

Kidnapper and Victim

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में नई दुकान खोलने वाले शख्स से पार्टी लेने आए दोस्तों ने ही उसका किडनैप कर लिया और उसके दोस्तों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांग ली.

डीएनए हिंदी: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने नई दुकान खोली थी. दुकान का उद्घाटन हुआ तो पार्टी का न्योता दोस्तों को भी दिया था. पार्टी करने आए इन्हीं दोस्तों ने ही उस शख्स का अपहरण कर लिया. इन दोस्तों ने दुकान खोलने वाले शख्स के घरवालों से 20 लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांग लिए थे. मामला पुलिस तक पहुंच गया और पीड़ित के परिजन ने एफआईआर दर्ज करवा दी. पुलिस ने तत्परता दिखाई और तीन घंटे में ही अपहरण किए गए युवक को छुड़ा लिया. अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र का है. सर्राफा कारोबारी मनोज कुमार के 25 वर्षीय बेटे अंशु ने नई दुकान खोली थी. इस मौके पर उसने राहुल और अन्य दोस्तों ने उससे पार्टी मांगी थी. पार्टी भी दी उसके बाद इन्हीं लोगों ने अंशु का अपहरण कर लिया. अंशु के पिता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि 7 बजे दुकान बंद करने के बाद अंशु 8 बजे तक घर नहीं आया तो फोन करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. उसकी खोजबीन भी की गई लेकिन कुछ नहीं पता चला तो मामला पुलिस तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- MP में क्या सीएम बदलने की तैयारी में है बीजेपी? उम्मीदवारों में कई CM कैंडिडेट भी शामिल

फोन करके मांगे 20 लाख रुपये
अचानक एक अनजान नंबर से फोन आया और फिरौती मांगी जाने लगी. पैसे न देने पर वे लोग युवक की हत्या की बात कर रहे थे. किडनैपर 20 लाख रुपये मांग रहे थे. बड़ी मिन्नतें करने के बाद वे 10 लाख रुपये और सोने का जेवर लेने पर अड़ गए. पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो एक चप्पल फैक्ट्री में मिली. इसी के पास से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के बार, रेस्तरां और होटल में नहीं मिलेगा हुक्का, खट्टर सरकार ने लगा दिया बैन

पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फिरौती मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को भी जब्त कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि इस पूरे मामले में खुद पीड़ित अंशु भी शामिल हो सकता है क्योंकि अपहरण करने वाले लोग उसके खास दोस्त ही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bihar crime news kidnapping case Crime News