G20 Summit में पहले दिन क्या-क्या हुआ, जानिए आज का क्या है प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 10, 2023, 06:33 AM IST

G20 Summit

G20 Summit Highlights: जी 20 सम्मेलन अब तक का सबसे सफल सम्मेलन बनने की ओर बढ़ रहा है. आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद आखिरी सत्र का आयोजन किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: नई दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन अभी तक के सभी सम्मेलनों में से सबसे सफल बनने की ओर आगे बढ़ रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गैरमौजूदगी का भी कोई विशेष असर नहीं दिखा और कार्यक्रम में कई अहम फैसले भी हुए. दिनभर की चर्चाओं के बाद रात में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर सभी मेहमान रात्रिभोज में शामिल हुए. इस डिनर में मेहमानों को मोटे अनाज से बनाए गए पकवान परोसे गए. अब आज सम्मेलन के आखिरी दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे उसके बाद सम्मेलन का आखिरी सत्र भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा.

भारत ने आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. साथ ही, जी20 में भारत के न्योते पर अफ्रीकन यूनियन को शामिल किया गया और पूरी दुनिया को शांति और तरक्की का संदेश दिया गया. पहले दिन ही दिल्ली डेक्लेरेशन पर सहमति बन जाने से इतिहास बन गया है. पिछले सभी सम्मेलनों की तुलना में इस बार का जी20 सबसे सफल माना जा रहा है क्योंकि पिछले के 27 की तुलना में इस बार कुल 73 मुद्दों पर सहमति बनी है. इसस पहले जर्मनी में 2017 में 8, 2018 में 12, 2019 में 13, 2020 में 22 और 2021 में 36 मुद्दों पर सहमति बनी थी.

यह भी पढ़ें- जी-20 के भव्य आयोजन से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, कश्मीर पर उगला जहर

G21 की ओर बढ़ा G20
सम्मेलन की शुरुआत में भी अफ्रीकन यूनियन को G20 का सदस्य बनाया गया. पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन के चेयरमैन को गले लगाकर उनका स्वागत किया. इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. इसके बाद पहले सत्र में 'वन अर्थ' के तहत सभी सदस्य देशों ने चर्चा की. 'वन अर्थ' के मुद्दे पर चर्चा के बाद तमाम देशों के बीच द्विपक्षीय बैठकें हुईं.

ये रहा G20 सम्मेलन के पहले दिन का हासिल

  • G20 में शामिल हुआ अफ्रीकन यूनियन
  • 73 मुद्दों पर बन गई सहमति
  • भारत मिडल ईस्ट यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर का ऐलान
  • ग्लोबल बायोफ्लूयल अलायंस लॉन्च किया गया

यह भी पढ़ें- G-20 Declaration: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, सभी देशों ने मंजूर किया घोषणा पत्र

आज का क्या है प्लान?

  • सुबह 8-9- राजघाट पहुंचेंगे तमाम देशों के प्रतिनिधि
  • 9:00-9:25- महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी
  • 10:30-12:30 भारत मंडपम में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' होगा
  • इसके बाद द्विपक्षीय वार्ताओं के तहत पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति, कनाडा, कॉमरोस, तुर्की, UAE, दक्षिण कोरिया, यूरोपियन यूनियन, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं से चर्चा करेंगे.
  • कार्यक्रम के औपचारिक समापन के बाद नेता अपने-अपने देशों की ओर रवाना होंगे.
  • देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.