डीएनए हिंदी: दिल्ली में 9 से 10 सितंबर के बीच G-20 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. इस समिट में दुनिया भर के 43 प्रतिनिधिमंडलों के शामिल होने का अनुमान है. इसके मद्देनजर दिल्ली में सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी-निजी दफ्तर तीन दिन (8, 9, 10 सितंबर) तक बंद रखे जाएंगे. इतना ही नहीं समिट की वजह से यातायात में भी परिवर्तन किया गया है. दअरसल, सम्मेलन से पहले 2-3 सितंबर को कारकेड रिहर्सल किया जाएगा. इसके लिए कुछ रास्तों को बंद और कई रूट को डायवर्ट किया जाएगा.
लेकिन इस बीच सवाल ये उठ रहे हैं कि तीन के इस 'लॉकडाउन' में रोजमर्रा का जरूरी सामान, दूध, सब्जी और दवा जैसी चीजें कैसे उपलब्ध होंगी? सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही है कि 7 से 10 सितंबर तक दिल्ली के किसी भी रिहायशी इलाके में दुकानें नहीं खुलेंगी. लेकिन यह सच नहीं है. सभी जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी.
यह भी पढ़ें- हिमाचल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
क्या रिहायशी इलाकों की दुकानें खुलेंगी?
कार्मिक मंत्रालय ने जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नई दिल्ली को छोड़कर अन्य रिहायशी इलाकों में बाजार और छोटी-बड़ी सभी दुकानें आम दिनों की तरह खुलेंगी. नई दिल्ली इलाके में किराना स्टोर, सब्जी, दूध, मेडिकल स्टोर समेत आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आम दिनों की तरह खुलेंगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके.
क्या दिल्ली में एंट्री रहेगी बंद?
जी-20 समिट के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली के इलाकों में भीतर घुसने पर रोक रहेगी. DND और अक्षरधाम जैसे मार्ग खुले रहेंगे. रिंग रोड और बाहरी रिंग रोड का यातायात जारी रहेगा. इनका इस्तेमाल आप नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम कहीं जाने के लिए कर सकते हैं. नई दिल्ली में रहने वाले लोग भी एनसीआर में जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अगले दो दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, दिल्ली, नोएडा में ट्रैफिक पर क्या होगा असर
.
कल बंद रहेंगे ये रास्ते
रिपोर्ट के मुताबिक, जी-20 समिट से पहले शनिवार सुबह 8:30 बजे से नई दिल्ली में फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल होगी. तीन शिफ्ट में रिहर्सल की जाएगी. सुबह 8:30 से 12 बजे, फिर 4:30 से 6 बजे और फिर शाम 7 से 11 बजे तक तीन चरणों में रिहर्सल की जाएगी. ऐसे में नई दिल्ली के अंदर आने वाले कई रास्तों को बंद रखा जाएगा. हालांकि, रिहर्सल का असर दिल्ली के बाहरी इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जाने के लिए नहीं पड़ने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.