डीएनए हिंदी: भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन भारत मंडपम में हो रहा है. पहले दिन की शानदार कामयाबी के बाद आज इस कार्यक्रम का समापन होगा. इससे पहले 'वन फ्यूचर' पर सभी सदस्य देश चर्चा करेंगे. इस चर्चा के बाद द्विपक्षीय बैठकें होंगे जिनमें तमाम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. जी20 सम्मेलन की शुरुआत से ही दिल्ली का मौसम भी सुहाना हो गया है और हल्की बारिश भी जारी है. शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के यहां आयोजित डिनर में विदेशी मेहमान भी भारतीय रंग में रंगे नजर आए और सभी ने भारतीय मोटे अनाज से बने पकवानों का लुत्फ उठाया.
पहले दिन जी20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल किया गया. भारत मिडल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर और ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस का ऐलान किया गया. साथ ही, कुल 73 मुद्दों पर सहमति बनी जो कि ऐतिहासिक है. अभी तक इतने मुद्दों पर किसी भी जी20 सम्मेलन में सहमति नहीं बनी. इसके अलावा, सम्मेलन के पहले ही दिन दिल्ली ऐलान पर सहमति भी बन गई जो कि अपने आप में भारत की बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें- G20 Summit में पहले दिन क्या-क्या हुआ, जानिए आज का प्लान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी20 सम्मेलन में सभी ने अपनी बातें रखीं लेकिन अभी नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है, ऐसे में हमारी कोशिश है कि एक बार सभी देश वर्चुअल माध्यम से जरूर जुड़ेंगे. बता दें कि अगले जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी गई है. अगला सम्मेलन ब्राजील के रियो शहर में होगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 सम्मेलन के बाद वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं.
ग्रीन क्लाइमेट फंड के लिए ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऐलान किया है कि यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड में 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की मदद देगा. यह यूके की ओर से किसी भी समस्या के लिए दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि है. बता दें कि कोपनहेगन में हुए COP15 के बाद 194 देशों ने मिलकर ग्रीन क्लाइमेट फंड की स्थापना की गई थी.
ऋषि सुनक ने अपील की है कि इस साल दिसंबर में होने वाले COP28 सम्मेलन से पहले सभी देश मिलकर काम करें और अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए अस्थिर अर्थव्यवस्थाओं की मदद करें ताकि वे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से लड़ सकें.
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पर जुटे जी-20 देशों के मुखिया और नेता.
यहां पढ़ें लाइव अपडेट:
अफ्रीकन यूनियन के चेयरमैन अजाली असोउमानी, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनूबू, अर्जेंटीना की राष्ट्रपति, अलबर्टो फर्नांडीज, यूनाइटेड मेक्सिकन स्टेट्स की इकोनॉमी मिनिस्टर रकेल, स्पेन की उप राष्ट्रपति नादिया कल्वीनो, सिंगापुर के पीएम ली हिसेन लूंग और नीदरलैंड के पीएम मार्क रुट राजघाट पहुंचे.
दिल्ली में राजघाट पर विदेशी मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है. एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रेसिडेंट, IMF की एमडी, WHO के डीजी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटरेस राजघाट पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सभी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. ये सभी मेहमान भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पति करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कंट्रोल जोन लागू कर दिया गया है. अब कश्मीर गेट आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच रिंग रोड पर बसें नहीं चलेंगी. रिंग रोड के बाकी हिस्सों पर और रिंग रोड के अलावा अन्य हिस्सों पर बसें जारी रहेंगी.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. उनके पहुंचने से पहले अक्षरधाम मंदिर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान दिल्ली में हल्की बारिश भी जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.