8 से 10 सितंबर के बीच क्या दिल्ली में कहीं जाने के लिए ले सकते हैं कैब या बस, जानें सवाल का जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2023, 02:30 PM IST

G20 Restrictions in Delhi

G20 Restrictions in Delhi: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 8 से 10 सितंबर के बीच राजधानी में लॉकडाउन को तो नहीं होगा लेकिन यातायात में थोड़ा परिवर्तन किया गया है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी हो गई है. इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत 40 से ज्यादा देशों को प्रतिनिधि आ रहे हैं. मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली एरिया में ट्रैफिक बाधित रहेगा. दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर कहा कि राजधानी में लॉकडाउन को तो नहीं होगा लेकिन यातायात में थोड़ा परिवर्तन किया गया है. इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन के लिए कैब या बस की सुविधा मिलेगी. आइये यातायात से जुड़े सवालें के जवाब.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि 7 सितंबर रात 12 बजे से व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन जरूरी वस्तुओं को लेकर आ रहे वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी. डीसीसी बसों पर कोई पाबंदी नहीं है. हालांकि, नई दिल्ली इलाके में रूट को डायवर्ट किया गया है. यहां से बसें नहीं निकल सकेंगे. इंटर स्टेस बस भी दिल्ली में आ या ज सकती हैं. बस स्टॉपेज में बदलाव किया गया है. वहीं बस, ऑटो-टैक्सी भी चलेंगी लेकिन नई दिल्ली एरिया में प्रतिबंध रहेगा. 

ये भी पढ़ें- G20 Summit Rules: दिल्ली में कौनसे मेट्रो स्टेशन खुलेंगे और कौनसे रहेंगे बंद, यहां देखें लिस्ट

एयरपोर्ट-स्टेशन के लिए ले सकते हैं कैब
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली एरिया को छोड़कर पूरी दिल्ली में कहीं के लिए टैक्सी, बस, ऑटो की सुविधा उपलब्ध होगी.  पुलिस ने बताया कि उन्हीं वाहनों को नई दिल्ली जिले के अंदर जाने की अनुमति देंगे, जिनके पास वैध टिकट, बुकिंग कागजात या होटल बुकिंग के दस्तावेज हों. एयरपोर्ट जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बस या टैक्सी बुक तो हो सकती है लेकिन वह नई दिल्ली एरिया से नहीं जाएगी. उसके के लिए आपको टिकट या बुकिंग बगैरा दिखानी होगी.

क्या मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद?
डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 9 और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8-10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने देर रात कहा कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन 8 से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ें- 2 दिन ये रास्ते रहेंगे बंद, दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम वाले सोच समझ कर निकलें  

इन मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद

  • दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के सभी गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. 
  • खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1,2 और 3 को बंद रहेगा. हालांकि गेट नंबर 4 को प्रवेश और निकास के लिए होगा.
  • कैलाश कॉलोनी स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद रहेगा. अन्य गेट से एंट्री-एग्जिट होगा.
  • लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 को छोड़कर सभी गेट बंद किए जाएंगे.  
  • जनपथ स्टेशन जो संवेदनशील के रूप में चिह्नित है का सिर्फ गेट नंबर 2 ही इस्तेमाल किया जाएगा. 
  • भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद रखे जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.