डीएनए हिंदी: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के फरार साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया. इससे पहले लखबीर सिंह लांडा को भी केंद्र सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है, ये दोनों कनाडा में छिपे हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गोल्डी बराड़ मास्टर माइंड है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है.
गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका है. सिंतबर महीने में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी बराड़ के जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ही जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी. NIA ने गोल्डी बराड़ सहित कई कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ भारत में टारगेट किलिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. गोल्डी बराड़ को गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है.
ये भी पढ़ें: संघर्ष के लंबे इतिहास को देखते हुए...,'जानिए राम मंदिर पर क्या कुछ बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़
केंद्रीय मंत्रालय ने जारी किया नोटिस
गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. आतंकवाद विरोधी गतिविधि अधिनियम (UAPA) के तहत गोल्डी को आतंकवादी घोषित किया गया है. केन्द्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने कुछ समय पहले कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की तफ्तीश की थी. जिसके बाद वो ऐसे 28 बड़े और खूंखार गैंगस्टर तक पहुंचे. NIA ने ऐसे अपराधियों की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी. इन गैंगस्टरों में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कई बड़े कुख्यात अपराधी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन से पहले बीजेपी करेगी बड़ी बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा होंगे शामिल
कौन हैं गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतविंदर सिंह है. उसका जन्म 1994 में पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में हुआ. गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस से रिटायर्ड उप निरीक्षक हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उसका नाम मीडिया में चर्चा में आया जबकि इससे पहले ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुका है. चंडीगढ़ में चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. उसने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गुरलाल सिंह के कत्ल की घटना को अंजाम दिया.इस हत्या के बाद गोल्डी कनाडा भाग गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.