Raj Theth Murder: गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर केस में बड़ी सफलता, पकड़े गए सभी 5 आरोपी, हथियार भी बरामद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 04, 2022, 11:18 AM IST

राजू ठेठ हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार

Raj Theth Murder: सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को हथियार और गाड़ियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदीः राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ (Gangster Raju Theth Murder) की हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने सीकर के ही नीम का थाना के डाबला गांव से कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया था. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार और गाड़ियों के गिरफ्तार कर लिया गया है.

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेठ हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान नाम सीकर जिले के मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल के रूप में हुई है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. इससे पहले इस हत्याकांड मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैंगवार में शामिल चार आरोपियों की पहचान हिमांशु, सतीश, जतिन और नवीन उर्फ बॉक्सर के रूप में हुई है. जबकि 2 आरोपियों हिमांशु और सतीश ने राजू ठेठ हाउस के सामने स्थित सीएलसी कोचिंग में रजिस्ट्रेशन कराया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.