Viral Video: जर्मन एम्बेसडर की नई BMW पर दिखा नींबू-मिर्च, जानें क्या है पूरा मामला

Written By शिवानी झा | Updated: Oct 16, 2024, 04:00 PM IST

German Ambassador to India, Philipp Ackermann

जर्मन एम्बेसडर ने नई BMW खरीदी और भारतीय परंपराओं के अनुसार नींबू-मिर्च टांगने का वीडियो शेयर किया. जानें क्या है पूरा मामला.

German Ambassador to India: नई गाड़ी खरीदने पर हम अक्सर पूजा-पाठ करते हैं. नारियल फोड़ते हैं और बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्च टांगते हैं. जब कोई विदेशी लेकिन ऐसा करता है, तो हैरानी होती है. जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें भारतीय परंपराओं (Indian Traditions) को मानते हुए देखा गया है.

जर्मन एम्बेसडर का भारतीय परंपराओं से लगाव
फिलिप एकरमैन ने अपनी नई इलेक्ट्रिक BMW (New Electric BMW) खरीदी और उसका अनावरण (Unveiling) करते हुए वीडियो शेयर किया. उन्होंने कार के ऊपर से सिल्वर कपड़ा हटाया और वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं. इसके बाद उन्होंने कार पर नींबू-मिर्च टांगी, जैसा आमतौर पर भारत में किया जाता है ताकि बुरी नजर न लगे.

देखें वीडियो

नारियल फोड़ने की रस्म भी निभाई
नींबू-मिर्च टांगने के बाद, उन्होंने कार के आगे नारियल भी फोड़ा. भारतीय परंपरा के हिसाब से, नारियल फोड़ना शुभ माना जाता है. साथ ही इसे ईश्वर के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है.


ये भी पढ़ें- क्या चुनाव के बाद महाराष्ट्र में लग सकता है राष्ट्रपति शासन? तारीखों का पेच कर सकता है खेल 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जर्मन राजदूत का ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोग उनकी भारतीय परंपराओं को मानने की भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.