UP: 8 साल का बेटा बन रहा था बाधक, शादीशुदा गर्लफ्रेंड के प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 25, 2024, 09:19 AM IST

यूपी के गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जिसमें 8 साल के बच्चे की हत्या कर दिया गया और उसका शव सिटी फॉरेस्ट इलाके में फेंक दिया गया. इस हत्या का कारण मां का अवैध संबंध है. 

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने एक 8 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है. आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसे पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

'अवैध संबंधों में बच्चा बना बाधा
जांच में पता चला कि मृतक बच्चे की मां के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे. आरोपी इस बच्चे को अपने संबंधों में रुकावट मानता था. जब आरोपी बच्चे से फोन पर अपनी मां से बात कराने के लिए कहता, तो बच्चा तुरंत मना कर देता. इसी वजह से आरोपी ने बच्चे की हत्या करने का निर्णय लिया. साथ ही शव को गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट इलाके में फेंक दिया.

जंगल से मिला शव
22 अक्टूबर की शाम को नंदग्राम थाना क्षेत्र का निवासी 8 साल का आकाश अपने घर से साइकिल चलाने निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. 23 अक्टूबर को, उसकी मां ने उसके लापता होने की रिपोर्ट नंदग्राम थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद बच्चे का शव सिटी फॉरेस्ट इलाके में एक सुनसान जगह पर पाया. बच्चे के गले पर चोट के निशान थे जो यह दिखा रहा था कि उसे रस्सी से गला घोंटकर मार डाला.

मुठभेड़ में आरोपी के पैरों लगी में गोली
पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे की तलाश शुरू की. इलाके के CCTV फुटेज की जांच करने पर, बच्चा एक व्यक्ति के साथ जाता दिखाई दिया, जिसकी पहचान पान और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान चलाने वाले महेश गुप्ता के रूप में हुई. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो महेश ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और महेश के पैर में गोली लग गई.


ये भी पढ़ें- Cyclone Dana: 'दाना' के खौफ के बीच गूंजी किलकारियां, रिलीफ कैंप में 1600 महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म


हत्या का कारण
महेश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पान और कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाता है. वहीं उसका मृतक बच्चे की मां के साथ प्रेम संबंध था. बच्चे को वह अपने संबंधों में रूकावट मानता था. घटना के दिन, जब बच्चा साइकिल लेकर निकला था, तो महेश ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने रोका और फिर उसे सिटी फॉरेस्ट इलाके में ले गया. वहां, उसने बच्चे का हाथ पकड़कर और रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.