गाजियाबाद लोकसभा सीट अब तक 3 आम चुनाव देख चुकी है. दरअसल यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई, इससे पहले यह हापुड़ लोकसभा सीट का हिस्सा थी. अब गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. ये हैं - लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यहां दूसरे फेज यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: गुड़ की नगरी मुजफ्फरनगर किसका मुंह कराएगी मीठा?
2009 के आम चुनाव से लेकर 2019 तक के आम चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास रही है. 2009 में इस लोकसभा की सीट बीजेपी के राजनाथ ने जीती थी, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में यह सीट बीजेपी के जनरल वीके सिंह ने जीती. 2019 में बीजेपी के जनरल वीके सिंह को कुल 944503 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे समाजवादी पार्टी के सुरेश बंसल को 443003 वोट मिले थे. इस तरह इनके बीच जीत-हार के वोटों का अंतर 501500 था.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: जानें Amethi संसदीय सीट में वोटरों की स्थिति
बता दें कि गाजियाबाद जनपद में 2 लोकसभाएं आती हैं. एक तो गाजियाबाद लोकसभा सीट और दूसरी बागपत लोकसभा सीट. 2019 में गाजियाबाद जनपद में कुल 2673147 मतदाता थे. 2019 से अब तक यानी 5 बरस में गाजियाबाद जनपद में कुल 265698 मतदाताओं का इजाफा हो गया. इस तरह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद जनपद में वोटरों की कुल संख्या 2938845 हो गई है, इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 1315782 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 1622869.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.