देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, इसके साथ चलने वाली लू ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली-NCR भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से उबल रहा है. ऐसे में गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 25 मई तक के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है आदेश का सख्ती से पालन किया जाए.
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि हीट वेव का प्रकोप है. ऐसे में बच्चों के साथ समस्या आ सकती है. इस कारण सभी विद्यालयों को 20 मई से 25 मई 2024 तक बंद करने के लिए आदेशित किया जाता है, जिसका सभी स्कूल प्रबंधन पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. इस आदेश में लिखा गया है कि हीट वेव से बचने के लिए जिले में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 20 मई 2024 से 25 मई 2024 तक बंद किया जा रहा है. बुलंदशहर में 20 मई को 12वीं कर के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. यहां रविवार को तापमान 44 डिग्री के पार चला गया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 5th Phase Voting: 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान आज, BJP के सामने क्या Congress लौटा पाएगी अपना दबदबा?
कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में सहित देश के ज्यादातर राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रही. छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए गर्मी सितमगर बनी हुई है. डॉक्टर भी गर्मी के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को घर से कम निकालने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'हमने पीएम चुना था, थानेदार नहीं' AAP नेताओं की लगातार गिरफ्तारी पर बोले Arvind Kejriwal
यूपी में बढ़े तापमान में झुलसे लोग
उत्तर प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से पार जा पहुंचा है. इस सीजन का सबसे गर्म दिन आजा रहा. मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद में सबसे अधिक 44 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सबसे गर्म शहर कानपुर रहा. कानपुर में 46.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान 46 पार जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.