Crime News: जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था शख्स, यूं चढ़ा पुलिस के हत्थे

स्मिता मुग्धा | Updated:Sep 13, 2024, 11:55 PM IST

सांकेतिक चित्र

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में पुलिस ने एक जूस विक्रेता को ग्राहकों की शिकायत के बाद अरेस्ट किया है. आमिर नाम का शख्स जूस में अपना पेशाब मिला देता था. 

गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी क्षेत्र से पुलिस ने आमिर नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है. आरोपी इलाके में जूस और फलों की दुकान चलाता था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें जूस में जब कुछ अजब स्वाद लगा, तो उन्होंने पूछताछ की थी. इसके बाद पता चला कि उसने जूस में मानव मूत्र मिलाया था. दुकान से एक बोतल यूरिन की भी बरामद हुई है. इसके बाद कुछ लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जूस विक्रेता को अरेस्ट कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने की आरोपी की पिटाई 
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पुलिस को मिली थी. उन्होंने जूस का अजीब स्वाद लगने पर सवाल पूछा और जब दुकान की जांच की, तो वहां से एक लीटर यूरिन बरामद हुआ है. इसके बाद लोगों ने वीडियो बनाकर आरोपी की जमकर पिटाई की. पुलिस ने जूस और यूरिन दोनों का सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजा है. फिलहाल केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें: IC-814 हाईजैक पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया अपना दर्द, 'उस प्लेन में मेरे पिता भी थे'


एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पर सूचना मिली थी कि यहां एक जूस दुकान में लोगों को मानव मूत्र मिलाकर पिलाया जा रहा है. एसीपी ने बताया, 'हमने दुकान की छानबीन की, तो वहां से एक बोतल में करीब एक लीटर मानव मूत्र मिला है. हमने सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. दुकान का नाम खुशी जूस कॉर्नर है और इसके मालिक का नाम आमिर है. दुकान में उसके साथ एक नाबालिग भी काम करता था. केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.'


यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, CM नायडू ने किया मुआवजे का ऐलान


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

ghazibad UP News uttar pradesh news Crime News Hindi Ghaziabad  News