गाजियाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मॉल का हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत और कई घायल

Written By कविता मिश्रा | Updated: Jan 15, 2024, 04:59 PM IST

 शॉपिंग मॉल का एक हिस्सा गिर गया. 
 

Ghaziabad News: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके हिंडन एयरपोर्ट के पास एक शॉपिंग मॉल बन रहा है. जिसका एक हिस्सा गिर गया.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया, यहां एक निर्माणाधीन मॉल का लेंटर गिरने से 1 मजदूर की मौत हो गई है. कुल 8 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल में सभी को भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये हादसा रविवार रात का बताया जा रहा है, रात में करीब 12 बजे अचानक से लिंटर भरभराकर गिर गया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के सिकंदरपुर में बन रहे मॉल का लिंटर गिर गया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां काम कर रहे 8 मजदूर लेंटर के मलबे में दब गए. इस हादसे के बाद आसपास अफरातफरी मच गई. इस हादसे में घायल हुए सभी मजदूरों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद फिर वहां से उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घायल मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है. इस हादसे में 22 वर्षीय अमित की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, मुंबई के अस्पताल में चल रहा था इलाज
 

मजदूर की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम 

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के हिंडन एयरपोर्ट के पास एक शॉपिंग मॉल बन रहा था, जिसमें अमित काम कर रहा था. रविवार की रात में हुए इस हादसे में अमित की जान चली गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जिन घायलों का इलाज चल रहा है, उनके परिजन भी परेशान हैं क्योंकि कुछ मजदूरों की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें: MP: बेटी की चाहत ने पिता को बना दिया दानव, बेटा जन्मा तो गला घोंटकर मार डाला

पुलिस ने कही यह बात 

एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया है कि रविवार की रात लगभग 12 बजे मॉल का लेंटर गिर गया. हादसे के वक्त लेंटर के ऊपर 8 लोग खड़े थे. ये सभी मजदूर लेंटर के साथ ही नीचे आ गए. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक मजदूर जिसका नाम अमित था, उसकी मौत हो गई है. इसके अलावा बाकी के सात घायल मजदूरों को पहले जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया.  इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती सभी मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.