डीएनए हिंदी: घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए शनिवार को योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों और माफिया राज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपनी सरकार में अपराधियों पर लगाम लाने और अच्छी शासन व्यवस्था का हवाला भी दिया. उन्होने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के नाम पर जनता को छल रहा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विपक्ष की जालसाजी में न आते हुए बीजेपी को ही जिताएं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने 2005 में मऊ दंगों के बहाने मुख्तार अंसारी को निशाने पर लिया और कहा कि जनता को भूलना नहीं चाहिए कि उस वक्त क्या हुआ था और माफिया क्या करते थे.
मुख्तार अंसारी पर साधा निशाना
घोसी उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2005 में मऊ में हुए दंगों को किसी को नहीं भूलना चाहिए. तब माफिया राज हुआ करता था और निर्दोष लोगों को शिकार बनाया जाता था. माफिया राज में जो लोग असलहे लहराते घूमते थे उनकी आज क्या हालत है देख लें. उन्होंने यह भी कहा कि उस दौरान वह गोरखपुर के सांसद थे और उन्होंने माफियाओं का सामना किया था. सीएम ने यूं तो मुख्तार अंसारी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा स्पष्ट समझ में आ रहा था.
यह भी पढ़ें: लैंडर विक्रम को छोड़कर कहां चला गया रोवर प्रज्ञान, ISRO ने दिखा दी तस्वीर
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश में 2017 में बीजेपी सरकार बनी है. तब से अब तक हालात इतने बदल गए हैं कि जो राज्य भर में एके-47 और दूसरे असलहे लहराते हुए घूमते थे, वही लोग आज व्हील चेयर पर हैं. सीएम ने साफ तौर पर मुख्तार अंसारी की ओर ही इशारा किया है. अंसारी गोरखपुर और मऊ क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए जाने जाते थे और फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से ज्यादातर व्हील चेयर पर ही रहते हैं.
.
यह भी पढ़ें: यूपी में मोदी-योगी मौजिक के भरोसे BJP, क्या है 80 सीटों का पूरा प्लान?
बुलडोजर एक्शन पर भी बोले सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में कानून-व्यवस्था और डबल इंजन की विकास कार्यों वाली सरकार की तारीफों के पुल बांधे. पिछले कुछ वक्त में उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन की काफी चर्चा रही है. सीएम ने कहा कि आज किसी माफिया की अवैध कब्जा करने की हिम्मत नहीं है. अगर अवैध जमीन कब्जा करेंगे तो सरकार का बुलडोजर तैयार है. पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज है और अब माफिया अपने लिए पनाह मांगते फिर रहे हैं. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का भी जिक्र किया.