Congress की उम्मीदों को गुलाम नबी आजाद ने दे दिया झटका, वापसी की उम्मीदों पर कह दी बड़ी बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 30, 2022, 09:31 PM IST

Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा अब श्रीनगर की ओर बढ़ेगी. ऐसे में अब गुलाम नबी आजाद की पार्टी में वापसी की बातें कही जा रही हैं.

डीएनए हिंदी: गांधी परिवार की नीतियों की तीखी आलोचना कर पार्टी छोड़ने वाले दिग्गज नेता और पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी छोड़ दी थी. अब जैसे-जैसे कन्याकुमारी से चली राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जम्मू-कश्मीर का रुख कर रही है, वैसे ही गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी की खबरें तैराई जा रही है. इन कयासों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आजाद ने साफ कह दिया है कि वे  पार्टी में कोई वापसी नहीं करने वाले हैं. 

दरअसल, पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस में फिर से शामिल होने की कहानी निराधार है. यह कहानी देखकर मैं स्‍तब्‍ध हूं. ये खबरें कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक खेमा गढ़ रहा है और यह मेरे साथी नेताओं और समर्थकों का मनोबल गिराने के लिए ऐसा कर रहे हैं. 

बिहार की 17 नगर निगमों के मेयर पद की मतगणना जारी, पटना-गया समेत जानिए कहां कौन जीता

इस मुद्दे पर गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट कर कहा है कि समाचार एजेंसी एएनआई के एक संवाददाता ने यह खबर फाइल की है कि मेरी कांग्रेस में वापसी हो रही है, यह पूरी तरह निराधार है. आजाद ने कहा कि यह देखकर मैं स्‍‍‍‍‍‍तब्‍ध  हूं. कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है, हालांकि मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इन कथावाचकों को ऐसा करने से बाज आने को कहें. मैं एक बार फिर जोर देकर कहना चाहूंगा कि यह कहानी पूरी तरह निराधार है. 

कन्हैया को कहा अच्छा लड़का फिर बताया जहरीला करैत सांप, उमा भारती ने दिया किसी को न समझ आने वाला बयान

गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त, 2022 को सोनिया गांधी को 5 पन्नों का त्याग पत्र भेजकर कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. साथ ही उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की भी तारीफ की थी और कहा था कि कांग्रेस पार्टी में फैसले कौन ले रहा है इसका कोई अता पता ही नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.