बिखर गई गुलाम नबी आजाद की सियासी पार्टी DAP, 17 नेताओं ने छोड़ा साथ, कांग्रेस का थामा हाथ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 06, 2023, 12:51 PM IST

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद. (फाइल फोटो-PTI)

गुलाम नबी आजाद की सियासी पार्टी अब बिखरती नजर आ रही है. अनिश्चित भविष्य के बीच नेता अपनी पुरानी पार्टी, कांग्रेस में लौट रहे हैं.

डीएनए हिंदी: गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) का सियासी भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है. किसी चुनावों में भागीदारी से पहले ही यह पार्टी बिखरती नजर आ रही है. कांग्रेस के 17 पूर्व नेता शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए जिनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद (Tara Chand) भी शामिल हैं. इन नेताओं की यह कांग्रेस में वापसी है. 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में दाखिल होने से पहले हमारे कई नेता घर वापस आ रहे हैं. यह बहुत खुशी की बात है.'

आजाद के करीबी हो गए 'आजाद'

तारा चंद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा मोहम्मद और 15 अन्य नेताओं ने कांग्रेस में वापसी की है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आने वाले दिनों में डीएपी के कई और नेता कांग्रेस में वापसी करेंगे. 

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली MCD मेयर चुनाव से पहले भारी हंगामा, AAP और बीजेपी पार्षद आपस में भिड़े

आजाद ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और फिर डीएपी की स्थापना की थी. पार्टी गठित होने कुछ हफ्ते बाद ही इसमें कलह शुरू हो गई. पिछले दिनों तारा चंद और कुछ अन्य नेताओं को डीएपी से निष्कासित कर दिया गया था.

चुनाव से पहले ही खत्म हो गई गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी 

गुलाम नबी आजाद की सियासी पार्टी बिखर गई है. डेमोक्रेटिट आजाद पार्टी से एक के बाद कई नेता किनारा कर रहे हैं. अब यह राजनीतिक पार्टी अवसान की तरफ आगे बढ़ रही है. कश्मीर में सियासी पार्टियों का भविष्य अधर में है. कश्मीर में चुनाव होता नजर नहीं आ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.