Ghulam Nabi Resigns: कुलदीप बिश्नोई बोले- आत्मघाती मोड में कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला ने भी कही बड़ी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 26, 2022, 01:27 PM IST

Ghulam Nabi Azad

Ghulam Nabi Azad Resigns: उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है. शायद हाल के दिनों में पार्टी छोड़ने वाले वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा बेहद दुखद है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आजादी मौजूदा समय में कांग्रेस के सबसे पुराने सदस्यों में शामिल थे. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफे में उन्होंने कहा कि  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकाली जानी चाहिए थी. आजाद ने कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव संपन्न नहीं हुए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है. अपने पांच पेज के इस्तीफे में उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला.

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि हमने आजाद साहब का पत्र देखा. दुख की बात है कि उन्होंने ऐसे समय में कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया जब कांग्रेस देश भर में बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी, ध्रुवीकरण की लड़ाई लड़ने जा रही है. दुख की बात है कि वे इस लड़ाई में हिस्सा नहीं बन रहे.

पढ़ें- अनुभवहीन लोगों से घिरे हैं राहुल गांधी... गुलाम नबी के सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे की 10 बड़ी बातें

उमर बोले- कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका करार देते हुए कहा एक इतनी पुरानी पार्टी का पतन देखना "दुखद" और "खौफनाक" है. उन्होंने ट्वीट किया, "लंबे समय से ऐसी अटकलें थीं..... कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है. शायद हाल के दिनों में पार्टी छोड़ने वाले वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा बेहद दुखद है." उमर ने कहा, "इतनी पुरानी पार्टी का पतन होते देखना दुखद और खौफनाक है"

पढ़ें- गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे गुलाम नबी आजाद, फिर क्यों छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ'

फारूक अब्दुल्ला ने बताया अफसोसजनक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी के वक्त से ये (गुलाम नबी आज़ाद) इनर कैबिनेट के मेम्बर थे. आज भी सोनिया गांधी के बहुत करीब थे. बड़ा अफसोस है मुझे कि ऐसा क्या हो गया कि इन्हें इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि उन्हें वो सम्मान नहीं मिल रहा हो जो उन्हें पहले मिला था. 32 नेताओं ने पत्र लिखे तो कांग्रेस हैरान रह गई थी लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है, कांग्रेस और मजबूत हुई. देश को मजबूत विपक्ष चाहिए.

पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण मामले में अब नहीं चलेगा केस

कुलदीप बिश्नोई बोले- भाजपा में स्वागत है
हाल के दिनों में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले कुलदीप बिश्नोई ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस आत्म-विनाश, आत्मघाती मोड में है. मेरा सुझाव है कि राहुल गांधी अपने अहंकार को अलग रखें. गुलाम नबी आजाद का भाजपा में स्वागत है. अगर पार्टी मुझसे पूछे तो मैं उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए मना सकता हूं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

 Congress Ghulam Nabi Azad