Global Wind Day 2022: 'खराब हवा' से 10 साल कम हो रही लोगों की जिंदगी, रिसर्च में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2022, 06:23 AM IST

साल 2013 के बाद से, वैश्विक प्रदूषण का लगभग 44 फीसदी हिस्सा भारत से आता है. जो वर्तमान में दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है.

डीएनए हिंदी: दुनियाभर में आज (15 जून) ग्लोबल विंड डे (World Wind Day) मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य पवन ऊर्जा और इसके उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. हवा है तो जिंदगी है. आज भी दुनियाभर के वैज्ञानिक कई अन्य ग्रहों पर वायु की तलाश में लगे हैं लेकिन दुख की बात यह है कि जिस ग्रह पर हवा है, उसे हम आम जन दूषित कर रहे हैं.

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) जीवन को लगभग 10 साल कम कर रहा है. अमेरिकी शोध समूह की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है.

बीबीसी के मुताबिक, शिकागो विश्वविद्यालय (ईपीआईसी) में ऊर्जा नीति संस्थान द्वारा वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि वर्तमान प्रदूषण के स्तर को देखते हुए, उत्तर भारत में रहने वाले लगभग 510 मिलियन लोग, जो कि भारत की आबादी का लगभग 40 फीसदी हिस्सा है, वे औसतन अपने जीवन के 7.6 वर्ष खोने के रास्ते पर हैं.

ये भी पढ़ें- Where is Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी और विवाद के बाद अब कहां हैं नूपुर शर्मा

5 साल कम हुई औसत उम्र
शिकागो विश्वविद्यालय (ईपीआईसी) में ऊर्जा नीति संस्थान द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि मौजूदा वायु गुणवत्ता स्तरों पर औसत भारतीय जीवन प्रत्याशा पांच साल कम हो गई है. बता दें कि भारत के 1.3 अरब लोग ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं जहां वार्षिक औसत कण प्रदूषण स्तर डब्ल्यूएचओ की सुरक्षित सीमा 5यूजी/एम से अधिक है. 

लाखों लोगों की जान ले रहा प्रदूषण
खराब हवा भारत में हर साल लाखों लोगों की जान ले रही है. स्मॉग, जो आमतौर पर सर्दियों के महीनों के दौरान भारतीय शहरों को कवर करती है, उसमें खतरनाक रूप से उच्च स्तर के सूक्ष्म कण होते हैं, जिन्हें पीएम 2.5 कहा जाता है. ऐसे छोटे कण जो फेफड़ों को जाम कर देते हैं और कई बीमारियों का कारण बनते हैं.

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होगी यात्रा, श्रद्धालुओं को देनी होगी यह जानकारी...नहीं तो

बीबीसी के मुताबिक, साल 2013 के बाद से, वैश्विक प्रदूषण का लगभग 44 फीसदी हिस्सा भारत से आता है. जो वर्तमान में दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण, धूम्रपान से भी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Global Wind Day 2022 Global Wind Day air pollution Most Polluted City Air Pollution In Delhi