Goa में नेताविहीन हो जाएगी कांग्रेस? माइकल लोबो समेत 10 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 10, 2022, 01:21 PM IST

कांग्रेस को एक और झटका देने की तैयारी में बीजेपी

Goa Congress MLAs: रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा में कांग्रेस के कई विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने ऐसी खबरों से इनकार किया है.

डीएनए हिंदी: तमाम राज्यों में हार, बगावत और आपसी कलह से जूझ रही कांग्रेस (Congress) के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है. खबर है कि गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 11 में 10 विधायक जल्द ही पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digambar Kamat) और विधानसभा में नेता विपक्ष माइकल लोबो (Michael Lobo) के नाम भी शामिल हैं. हालांकि, इन दोनों नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी हाई कमान ने इन विधायकों को पार्टी में शामिल कराने को हरी झंडी दे दी है. अगर ये विधायक पाला बदलते हैं तो कांग्रेस के लिए यह दोबारा झटका होगा. इससे पहले भी साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद गोवा कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए थे और चुनाव आते-आते कांग्रेस के विधायकों की संख्या बेहद कम हो गई थी.

यह भी पढ़ें- असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma बोले- मैं इतना शर्मिंदा कभी नहीं हुआ, जानिए क्या है वजह

गोवा विधानसभा में कैसा है गणित?
गोवा की विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 40 है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 20, कांग्रेस 11, एमजीपी 2, आम आदमी पार्टी 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी 1, गोमांतक पार्टी को 1 और तीन निर्दलीयों को जीत हासिल हुई थी. फिलहाल बीजेपी ने एमजीपी और निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाई है. हालांकि, अगर 10 कांग्रेसी विधायक बीजेपी में चले जाते हैं तो उन पर दल-बदल कानून भी लागू नहीं होगा और 40 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास तीन चौथाई बहुमत हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Kuldeep Bishnoi हो जाएंगे भाजपाई? अमित शाह से हुई मुलाकात

आपको बता दें कि पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस का हाल कुछ ऐसा ही हुआ था. गोवा के कुल 40 में से 24 विधायकों ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान पार्टी बदल ली थी. कांग्रेस के 10 विधायक एक झटके में बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2022 का विधानसभा चुनाव आते-आते तो पूरे विधानसभा की तस्वीर ही बदल गई थी क्योंकि 60 प्रतिशत विधायकों ने अपनी मूल पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

congress bjp goa news goa congress