डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेपोली इलाके में एक भीषण सड़क हादसा (Raigar Roac Accident) हुआ है. मुंबई-गोवा हाइवे (Mumbai Goa Highway) पर हुए इस हादसे में एक बच्चे समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. एक कार और ट्रक की टक्कर के चलते कार सवार लोगों की मौत हो गई. वहीं, ट्रक में बैठे लोगों की भी जान गई है. बताया गया है कि एक बच्चा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
रायगढ़ पुलिस ने बताया है कि गोवा-मुंबई हाइवे पर रायगढ़ जिले के रेपोली इलाके में यह हादसा हुआ है. हादसा इतना जोरदार था कि 9 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जान गंवाने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. घायल को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी देंगे मुंबई को नई रफ्तार, जानें METRO LINE 2A, LINE 7 की कीमत और रूट से जुड़ी सभी बातें
सुबह 5 बजे हुआ हादसा
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे केवक्त कार रत्नागिरी के गुहागार इलाके में जा रही थी. वहीं, ट्रक मुंबई आ रहा था. हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे को फिर से चालू करवा दिया है. मामले में जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ.पुलिस ने बताया है यह हादसा गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.