डीएनए हिंदी: बेंगलुरु में एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ पुलिस जांच में ज्यादा कुछ नहीं बता रही है. काउंसलिग के बाद वह मर्डर स्पॉट गई लेकिन पूछताछ में कुछ भी नहीं बोल रही है. इस बीच बच्चे के पिता वेंकटरमण भी अपना बयान दर्ज करने के लिए कैलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. गोवा पुलिस ने उस कैब ड्राइवर का भी बयान लिया है जिसकी गाड़ी से आरोपी महिला गोवा से रवाना हुई थी. पुलिस को अब तक जो डिटेल मिली है वह काफी हैरान करने वाली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला है कि बच्चे की हत्या करने के 17-18 घंटे बाद तक आरोपी महिला उसकी डेड बॉडी के साथ थी. इसके बाद उसने बच्चे का शव एक लाल रंग की ट्रॉली में भरा और खुद ही ट्रॉली लेकर होटल की लॉबी तक आई थी.
पुलिस ने बताया कि कैब ड्राइवर को आरोपी ने (Suchna Seth) इनोवा गाड़ी में ट्रॉली रखने के लिए दी थी. ट्रॉली बहुत भारी था लेकिन उसने महिला के हावभाव देखते हुए कुछ नहीं कहा. ड्राइवर का कहना है कि सफर के दौरान वह शांत थी और चेहरे से कोई तनाव जैसा नहीं लग रहा था. चित्रदुर्ग के पास हाईे पर काफी जाम था क्योंकि कोई ट्रक उलट गया था. ड्राइवर ने जब इस बारे में बताया तब भी सूचना ने कहा कि उसे जल्दी नहीं है वह सड़क के रास्ते से ही जाएगी.
यह भी पढे़ं: सूचना सेठ ने कैसे बेटे का शव सूटकेस में किया था पैक, बताई पूरी कहानी
पुलिस की जांच में नहीं कर रही है सूचना सहयोग
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सूचना सेठ ने अब तक ज्यादातर सवालों के जवाब में खामोशी ओढ़ रखी है. कैब ड्राइवर ने बताया कि चित्रदुर्ग के पास उसके पास पुलिस का फोन आया था और वह कोंकणी में बात कर रहा था जिसकी वजह से सूचना कुछ समझ नहीं पाई. पुलिस ने जब बताया कि महिला पर बच्चे की हत्या का शक है तो उसके होश फाख्ता हो गए. पुलिस ने पूछा कि गाड़ी में बच्चा है या नहीं. जब उसने नहीं में जवाब दिया तो अधिकारी ने कहा कि गाड़ी को नजदीकी पुलिस स्टेशन लेकर जाए. वहां जब सूटकेस खोला तो सबके होश उड़ गए क्योंकि उसमें बच्चे का शव था.
यह भी पढ़ें: Suchna Seth: हत्यारी CEO मां ने आईलाइनर से टिश्यू पेपर पर लिखी थी दिल की बात
आरोपी के पति को बयान दर्ज कराने लिए बुलाया गया
बच्चे के पिता वेंकटररमण इस वक्त सदमे में हैं और जब बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. केस में बच्चे के पिता का बयान अहम है क्योंकि जांच टीम को उम्मीद है कि इससे कुछ नए सुराग मिल सकते हैं. आरोपी मां का कहना है कि उसने अपनी जान लेने की कोशिश की और कमरे से एक कैंची भी मिली है जिससे कथित तौर पर उसने कलाई काटने की कोशिश की थी. एक जांच टीम आरोपी मां के मेंटल स्टेट की भी जांच करने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.