डीएनए हिंदी: बेंगलुरु के स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ अपने ही चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस कस्टडी में है. महिला ने अब तक पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल नहीं किया है और जांच में भी ज्यादा सहयोग नहीं कर रही है. इस बीच शनिवार को बच्चे के पिता वेंकट रमन पहली बार बयान दर्ज कराने के लिए गोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि बेटे को खोने का गम उनकी आवाज और चेहरे पर झलक रहा था. हालांकि, पुलिस के सामने उन्होंने संयत रहने की कोशिश की और सभी सवालों के जवाब भी दिए. सूचना के साथ अपने रिश्ते और तनाव को लेकर भी पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इस केस में पुलिस के लिए पति का बयान महत्वपूर्ण है जिससे कई सुराग निकल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सूचना सेठ अपने पति वेंकट रमन से मार्च, 2021 से अलग रह रही थीं. शनिवार को वेंकट पहली बार पुलिस के सामने बयान दर्ज करने के लिए पेश हुए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद वह बेटे से मिलने के लिए सूचना की बताई हुई जगह पर गए थे. वहां घंटों इंतजार करने के बाद भी उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद वह वापस जकार्ता लौट गए. उन्होंने फोन पर बात की थी और जल्द मुलाकात का वादा किया था.
यह भी पढ़ें: सूचना सेठ: कैसे अपने बच्चे की हत्यारन बन सकती है मां?
घरेलू हिंसा के आरोपों को नकारा
वेंकर रमन पर सूचना ने हिंसक होने का आरोप लगाया था. कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उनसे इस बारे में भी पूछा और उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है. वेंकट ने कोर्ट में भी इसका खंडन किया है. वेंकट ने पुलिस को बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी आरोपी महिला बेटे से मिलने नहीं दे रही थी और लगातार 5 रविवार को वह मुलाकात के लिए बताई जगह पर पहुंचते रहे लेकिन बेटे से मिल नहीं सके.
यह भी पढ़ें: Suchna Seth: हत्यारी CEO मां ने आईलाइनर से टिश्यू पेपर पर लिखी थी दिल की बात
हत्या वाले दिन भी सूचना ने पति को भेजा था मैसेज
वेंकट ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन भी उसने बेटे से मिलने के लिए मैसेज भेजा था. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को मुझे मैसेज करके जगह और समय की डिटेल दी थी लेकिन वहां पहुंचने के बाद घंटों इंतजार करता रहा लेकिन सूचना बच्चे को लेकर नहीं पहुंची. इसके बाद वेंकट काम के सिलसिले में जकार्ता चले गए और फिर वहां से फोन पर बेटे से बात हुई थी जिसमें उन्होंने जल्द मिलने के लिए आने का वादा किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.