मां दुर्गा का गिरा हाथ, मचा सियासी घमासान, तुरंत कार्रवाई कराने की मांग, देखें घटना का वायरल Video

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 11, 2024, 05:53 PM IST

हैदराबाद मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुर्गा पूजा पंडाल में माता दुर्गा की मूर्ति का हाथ नीचे गिर गया. इस मामले पर भाजपा ने तुरंत कार्रवाई कराने की मांग की है.

तेलंगाना के हैदराबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति का हाथ नीचे गिर गया. हैदराबाद के बेगम बाजार पुलिस स्टेशन की सीमा में नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान के दुर्गा पूजा पंडाल में ये घटना घटी. जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हुंडी (दान पेटी) को एक तरफ कर दिया, जिससे देवी दुर्गा की मूर्ति का हाथ गिर गया. अब इस घटना का वीडियो तो वायरल हो ही रहा है साथ ही सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. भाजपा ने मामले में तुरंत कार्रवाई कराने की मांग की है. 
 
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक,  हैदराबाद के बेगम बाजार पुलिस स्टेशन की सीमा में नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान के दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हुंडी (दान पेटी) को एक तरफ कर दिया, जिससे देवी दुर्गा की मूर्ति का हाथ गिर गया. हालांकि, मूर्ति का हाथ वापस लगा दिया गया है. इस घटना की निंदा भाजपा ने की है.  

देखें वीडियो


यह भी पढ़ें - Indigo: जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो के विमान में बम की धमकी, नागपुर एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, जांच जारी


कुछ लोग हंगामा कराना चाहते हैं - भाजपा
भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा कि यह बहुत परेशान करने वाली खबर है. भाजपा तेलंगाना इस तरह की हरकत की निंदा करती है. दुर्गा पूजा चल रही है और ऐसे में इस तरह की घटना होना ठीक नहीं है. हम तेलंगाना पुलिस और राज्य सरकार से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हैं. हमें संदेह है कि कुछ लोग हंगामा खड़ा करना चाहते थे. इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. हमें यह स्वीकार्य नहीं है. हम जल्द से जल्द पूरी जांच की मांग करते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.