सोने (Gold) के दाम (Price) में पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रहा है. कई बार इसके दरों में भारी इजाफा भी देखा गया है. इस बढ़े हुए मूल्य की वजह से देश का एक बड़ा तबका इसकी खरीददारी नहीं कर पा रहा है. वाबजूद इसके शादी-ब्याह के मौसम में इसकी मांग तेजी से बढ़ जाती है. इस दौरान इसकी दुकानों पर खरीददारों की लाइन सी लगी रहती है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी इसके रेट्स बढ़े हुए नजर आ सकते हैं. आज सोने के दरों में बड़ा बदलाव देखा गया है. इनकी कीमत में कमी देखी गई है. आइए जानते हैं कि देश के बड़े शहरों में सोना किस भाव पर मिल रहा है.
24 कैरेट गोल्ड की कीमत
प्योर गोल्ड यानी 24 कैरेट सोने का रेट आज थोड़ी सी कमी के साथ दिल्ली के गोल्ड मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 73,790 रुपये का मिल रहा है. वहीं, मुंबई इतने ही वजन का सोना 7,3640 रुपये, अहमदाबाद में 73,690 रुपये, चेन्नई में 74,020 रुपये और बेंगलुरु में 73,640 रुपये चल रहे हैं. लखनऊ में 73,790 रुपये, पटना में 73,790 रुपये और कोलकाता में 73,640 रुपये के दर पर उपलब्ध है.
22 कैरेट गोल्ड की कीमत
ज्वेलरी की बात करें तो वो 22 कैरेट सोने से ही बनाई जाती है. इसलिए उसकी कीमत जानना बेहद जरूरी हो जाता है. इसकी रेट में भी थोड़ी सी गिरावट देखी गई है. दिल्ली के गोल्ड मार्केट में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66650 रुपये है. साथ ही मुंबई में यही सोना 67500 रुपये, अहमदाबाद में 67550 रुपये, चेन्नई में 67850 रुपये और बेंगलुरु में 67500 रुपये चल रहे हैं. लखनऊ में 73,790 रुपये, पटना में 73,790 रुपये और कोलकाता में 67500 रुपये के दर पर मिल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.