Mumbai News: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी कांग्रेस विधायक असलम शेख को धमकी, मुंबई में मचा हड़कंप 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 09, 2023, 12:52 AM IST

Goldy Brar Threat Call Congress MLA

Goldy Brar Threat Call: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड के गोल्डी बराड़ फिर से चर्चा में है. इस बार कांग्रेस विधायक असलम शेख के पास बराड़ के नाम से धमकी भरी कॉल आई है जिसमें 2 करोड़ देने की मांग की गई है. 

डीएनए हिंदी: चर्चित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के मुंबई के मलाड से कांग्रेस विधायक असलम शेख को धमकी देने का मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दर्ज शिकायत में शेख ने कहा है कि एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और खुद को गोल्डी बरार बताया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और फोन नंबर की जांच की जा रही है. बता दें कि बराड़ के बारे में कहा जाता है कि वह कनाडा में छिपा है और वहीं से अपना गैंग चला रहा है. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली है. एनआईए और देश की कई राज्य पुलिस ने बराड़ को मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में डाल रखा है. 

असलम शेख मुंबई की राजनीति का चर्चित चेहरा हैं और कांग्रेस के कोटे से मंत्री भी रह चुके हैं. मलाड से वह लगातार तीसरी बार जीते हैं और उनकी अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. बताया जा रहा है कि धमकी वाला फोन कॉल सीधे कांग्रेस विधायक के नंबर पर नहीं आया था बल्कि उनके निजी सहयोगी और वकील वकील विक्रम कपूर के पास 8 अक्टूबर को आया था. जिस वक्त यह कॉल आया था शेख उस वक्त  मुंबई नगर निकाय के कार्यालय में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: देवरिया केस में प्रेमचंद का ड्राइवर अरेस्ट, खोला हत्याकांड की पूरी साजिश

2 दिन में गोली मारने की धमकी 
मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया और कहा कि असलम शेख को दो दिन में उसके गुर्गे गोली मार देंगे. कांग्रेस विधायक और मुंबई के दिग्गज राजनीतिक चेहरे को मिली धमकी से पुलिस भी हैरान है. पुलिस टीम ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इससे पहले भी गोल्डी बराड़ कई चर्चित हस्तियों को धमकी दे चुका है जिसमें पंजाबी सिनेमा और संगीत से जुड़े लोगों के अलावा बॉलीवुड के भी कई स्टार्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मेट्रो में सोफा लेकर घुस गए यात्री, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे हैरान   

हत्या से लेकर फिरौती मांगने तक के कई मामले गोल्डी पर हैं दर्ज 
गोल्डी बराड़ A प्लस कैटेगरी का गैंगस्टर है। इसके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज है जो इसने कनाडा में बैठकर करवाएं हैं. गोल्डी बराड़ पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में केस दर्ज हैं. हैरानी की बात यह है कि इस शातिर गैंगस्टर के पिता पुलिस में थे. गोल्डी बराड़ का असली नाम सतविंदरजीत सिंह है. कम उम्र में ही वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था और नाम और पैसा कमाने के लालच में उसने कई संगीन अपराध अंजाम दिए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.