Reliance Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी ! 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज कराने पर मिलेंगे ये बड़े फायदे

मीना प्रजापति | Updated:Sep 05, 2024, 08:31 PM IST

रिलायंस जियो ने अपनी 8वीं वर्षगांठ पर अपने ग्राहकों को कुछ खास तोहफे दिए हैं. 5 से 10 सितंबर के बीच ये रिचार्ज कराने पर फायदा मिलेगा.


Reliance Jio ने अपनी 8वीं सालगिरह पर ग्राहकों को कई खास ऑफर दिए हैं. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने गुरुवार को अपनी 8वीं वर्षगांठ (8th anniversary of Reliance Jio) के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर कई ऑफर लेकर आया है. जियो 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने पर बंपर फायदे मिलेंगे.  

मिलेंगे ये फायदे
इन चुनिंदा रिचार्ज प्लान के तहत 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सदस्यता और 175 रुपये मूल्य की 28 दिन की वैधता के साथ 10 जीबी डेटा पैक, अन्य लाभों के अलावा जोमैटो की तीन महीने की नि:शुल्क गोल्ड सदस्यता शामिल है.  जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप 3 महीने के लिए तीन महीनों में से कोई भी रिचार्ज कराने पर फ्री मिलेगी. तो वहीं, 2999 या इससे ज्याता के ऑर्डर पर ग्राहक AJIO वाउचर के साथ फ्लैट 500 रुपये की छूट ले सकेंगे. 


यह भी पढ़ें - Reliance AGM 2024 : JIO यूजर को 100 GB फ्री Cloud storage, 35 लाख निवेशकों को बोनस शेयर, जानें Mukesh Ambani ने दी क्या सौगात


 

कितनी पुरानी है रिलायंस जियो कंपनी
रिलायंस जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो गए हैं. आपको बता दें कि रिलांयस जियो 2016 में लॉन्च हुआ था. 13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं समेत आज जियो के 49 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज स्टैंड-अलोन 5जी नेटवर्क रोलआउट किया है. देश में जितने भी 5 जी बीटीएस लगे हैं, उनमें से 85% से अधिक जियो के हैं.  जियो के पास 49 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जिसमें चीन के बाहर वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा 13 करोड़ जी ग्राहक आधार शामिल है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Jio jio data plan