Lok Sabha Elections 2024: Gopalganj सीट पर जदयू और राजद में कौन जीतेगा बाजी, देखें सियासी गणित

Written By अनुराग अन्वेषी | Updated: May 22, 2024, 12:00 PM IST

कुल 11 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत.

Gopalganj LS Polls: आम चुनाव 2024 में गोपालगंज सीट से कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2024 के आम चुनाव में बंटवारे के तहत यह सीट एनडीए से जुड़े जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खाते में गई है. यहां से नीतीश कुमार की पार्टी ने मौजूदा सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन पर अपना भरोसा बरकरार रखा है.

गोपालगंज लोकसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. गोपालगंज लालू प्रसाद यादव का गृह जिला है. उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी गोपालगंज जिले की रहने वाली हैं. इसलिए यह सीट आरजेडी के लिए कुछ ज्यादा ही खास हो जाती है. 2024 के आम चुनाव में बंटवारे के तहत यह सीट एनडीए से जुड़े जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खाते में गई है. यहां से नीतीश कुमार की पार्टी ने मौजूदा सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. उधर, INDI गठबंधन के तहत यह सीट विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के खाते में गई है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है.


इसे भी पढ़ें : Ambedkar Nagar के बसपा सांसद इस बार बीजेपी के साथ


आम चुनाव 2024 में गोपालगंज सीट से कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. gopalganj.nic.in के मुताबिक, इनमें 4 निर्दलीय और 7 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल हैं. जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से डॉ आलोक कुमार सुमन उम्मीदवार बनाए गए हैं, जबकि बहुजना समाज पार्टी ने सुजीत कुमार राम, बहुजन मुक्ति पार्टी ने जीतेंद्र राम, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने दीनानाथ मांझी, विकासशील इंसान पार्टी ने प्रेम नाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान, गण सुरक्षा पार्टी ने राम कुमार मांझी, भारतीय राष्ट्रीय दल ने सुरेंद्र राम पर दांव खेला है. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनिल राम, नमी राम, भोला हरिजन और सत्येंद्र बैठा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 


इसे भी पढ़ें : Pratapgarh में बीजेपी जीत दोहराएगी या कांग्रेस पाएगी पुराना जनाधार?


गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - बैकुंठपुर, गोपालगंज, बरौली, कुचायकोट, हथुआ और भोरे. 2019 के आम चुनाव में गोपालगंज सीट से जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन की जीत हुई थी. उन्हें कुल 568150 वोट मिले थे. इस चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सुरेंद्र राम रहे थे. सुरेंद्र राम को कुल 281716 वोट मिले थे. इस तरह जदयू के आलोक कुमार सुमन कुल 286434 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत गए थे. 2019 के आम चुनाव में गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में कुल 1839514 मतदाता थे. इसमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 898680 थी, जबकि पुरुष मतदाता 940761 थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.