डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे. एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि अब भारत में हर साल एक नया आईआईटी और नया आईआईएम खुल रहा है. अब भारत सरकार के ही शिक्षा मंत्रालय ने संसद में जवाब दिया है कि पिछले पांच सालों में कोई भी नया आईआईटी या आईआईएम नहीं खोला गया है. इस जवाब के तुरंत बाद कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने ट्वीट करके पूछा है कि आखिर पीएम मोदी इतना झूठ क्यों बोलते हैं. भारत सरकार का यह जवाब भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कुमार केतकर ने गैर तारांकित सवाल के तहत शिक्षा मंत्रालय से कुछ सवाल थे. उनके सवाल थे, 'शिक्षा मंत्रालय बताए कि पिछले पांच सालों खोले गए नए आईआईटी और आईआईएम किस शहर में खोले गए, किस साल खोले गए और उनमें कितने स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं? इन आईआईटी और आईआईएम से कितने स्टूडेंट पास हुए और पिछले पांच सालों में कितने नए विश्वविद्यालय खोले गए?'
यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot के भाषण विवाद पर PM ने मंच से दिया जवाब, 'उनकी तबीयत खराब है'
देश में चल रहे हैं 23 IIT और 20 IIM
इस सवाल का जवाब शिक्षा मंत्रालय ने लिखित रूप में दिया है, 'इस जवाब में लिखा गया है कि पिछले पांच सालों में एक भी नया आईआईटी और आईआईएम नहीं खोला गया है.' शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि वर्तमान में देश में 23 आईआईटी और 20 आईआईएम हैं. इसी जवाब के साथ पिछले 5 साल में खोले गए उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों की लिस्ट भी दी गई है.
यह भी पढ़ें- कहां गायब हो गए सचिन और सीमा हैदर? अब क्यों नहीं आ रहे वीडियो
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'पीएम मोदी ने अमेरिका में कहा था कि आज भारत में हर साल एक नया आईआईटी और एक नया आईआईएम बन रहा है. अब सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि पिछले 5 साल में एक भी नया आईआईटी और आईआईएम नहीं खोला गया है. फिर पीएम मोदी इतना झूठ क्यों बोलते हैं?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.