List of Public Gazetted Holidays 2025: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस लिस्ट में कुल दो तरह की छुट्टियां शामिल हैं- गजेटेड (अनिवार्य) छुट्टियां और रेस्ट्रिक्टेड (वैकल्पिक) छुट्टियां.
गजेटेड छुट्टियां (अनिवार्य):
गजेटेड छुट्टियां वो छुट्टियां हैं, जिन्हें सभी सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त होती है. इनमें प्रमुख राष्ट्रीय दिवस और धार्मिक त्योहार शामिल हैं. केंद्र सरकार ने 2025 में कुल 17 गजेटेड छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. इन छुट्टियों में कर्मचारियों को किसी प्रकार की छूट नहीं मिलती और इन्हें सभी सरकारी दफ्तरों में समान रूप से लागू किया जाएगा.
रेस्ट्रिक्टेड छुट्टियां (वैकल्पिक):
इसके अलावा, सरकार ने 34 रेस्ट्रिक्टेड छुट्टियां भी जारी की हैं. यह छुट्टियां वैकल्पिक होती हैं, यानी कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार इन छुट्टियों को चुन सकते हैं. इन छुट्टियों का चयन कर्मचारी अपने परिवार या अवसरों पर ले सकते हैं.
गजेटेड छुट्टियों की लिस्ट (2025)
गणतंत्र दिवस - 26 जनवरी (रविवार), होली - 14 मार्च (शुक्रवार), ईद-उल-फितर - 31 मार्च (सोमवार), महावीर जयंती - 10 अप्रैल (गुरुवार), गुड फ्राइडे - 18 अप्रैल (शुक्रवार), ईद-उल-जुहा (बकरीद) - 7 जून (शनिवार), बुद्ध पूर्णिमा - 12 मई (सोमवार), मुहर्रम - 6 जुलाई (रविवार), स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त (शुक्रवार), मिलाद-उन-नबी (ईद-ए-मिलाद) - 5 सितंबर (शुक्रवार), महात्मा गांधी जयंती - 2 अक्टूबर (गुरुवार), दशहरा - 2 अक्टूबर (गुरुवार), दिवाली - 20 अक्टूबर (सोमवार), गुरु नानक जयंती - 5 नवंबर (बुधवार), क्रिसमस - 25 दिसंबर (गुरुवार)
ये भी पढ़ें- Delhi: जेल से बाहर निकलकर मांगी फिरौती, न मिलने पर दिया बड़ी घटना को अंजाम
रेस्ट्रिक्टेड छुट्टियां (वैकल्पिक) की लिस्ट:
इसके अलावा, कर्मचारी अपनी इच्छा अनुसार 12 ऑप्शनल छुट्टियां ले सकते हैं, जिनमें से उन्हें 3 छुट्टियां चुनने की इजाजत होती है.
दशहरा का एक अतिरिक्त दिन
होली, जन्माष्टमी (वैष्णव), राम नवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थी, मकर संक्रांति, रथ यात्रा, ओणम, पोंगल, श्रीपंचमी / वसंत पंचमी, विशु/वैसाखी/भाग बिहू/उगादी/चैत्र शुक्लादी/चेटी चंद/गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्रा/करवा चौथ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.