DeepFake की वजह से बॉलीवुड सितारे परेशान, सरकार ने अब उठाया कड़ा कदम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 23, 2023, 02:19 PM IST

deepfake

What is DeepFake: डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर या वीडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी अन्य का फेस लगाया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: डीपफेक (DeepFake) की वजह से बॉलीवुड सितारे ही नहीं, बल्कि बिजनेसमैन और क्रिकेटर भी परेशान हैं. इसको लेकर अब केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लोकतंत्र का नया खतरा बताते हुए इससे निपटने के लिए जल्द ही नए नियम बनाने की बात कही है. वैष्णव ने डीपफेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया मंचों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि कंपनियां DeepFake का पता लगाने और इससे निपटने तंत्र को मजबूत करने और उपयोगकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाने जैसी स्पष्ट कार्रवाइयां करने पर सहमत हुईं. उन्होंने कहा, ‘हम आज ही विनियमन का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे और कुछ ही समय में हमारे पास डीपफेक से निपटने के लिए नए नियम होंगे. यह मौजूदा ढांचे में संशोधन या नए नियम या नया कानून लाने के रूप में हो सकता है.

उन्होंने कहा कि डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है. हमारी अगली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी. वैष्णव ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. मसौदा विनियमन में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर भी आगे चर्चा की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: कपूरथला के गुरुद्वारे में निहंग सिखों का तांडव, पुलिस से भिड़े, वजह क्या है  

क्या है DeepFake?
डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर या वीडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी अन्य का फेस लगाकर वायरल किया जा रहा है. इन तस्वीरों या वीडियो में असली और नकली की पहचान करना काफी मुश्किल होता है.

बॉलीवुड कलाकारों के वीडियो हो रहे वायरल
हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकारों को निशाना बनाने वाले कई डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का वीडियो भी शामिल ता. उन्होंने इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इससे नकली सामग्री बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और उपकरणों के दुरुपयोग को लेकर भी कई सवाल खड़े हो हो रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.