भारत में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. करोड़ों युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी हर जगह रोजगार की कमी है. ऐसे में हम आपको उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आपको सरकारी नौकरी पाने का मौका मिल सकता है.
BPSC TRE 3.0 में शानदार मौका
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.0) चरण-3 की भर्ती के लिए 7 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इसके आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है. जो 23 फरवरी तक चलेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहीं से आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी. इसके अलावा sarkari result.com 2024 पर भी पूरी डिटेल देश सकते हैं.
AP TET 2024
आंध्र प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने Teacher Eligibility Test 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 18 फरवरी तक आवदेन कर सकते हैं. AP TET 2024 की परीक्षा 27 मरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए aptet.apcfss.in पर जाकर देख सकते हैं.
PNB में निकली भर्ती
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 1 हजार 25 पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर (PNB SO Recruitment 2024) पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2024 है. 21 से 28 साल के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जा सकते हैं.
Indian Army
भारतीय सेना अग्नीवीर के तहत 25000 उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रही है. इसके लिए 17.5 से 23 वर्ष तक की आयु के युवा अप्लाई कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Join Inianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर