9वीं और 10वीं की स्टूडेंट्स को छेड़ता था मैथ्स का टीचर, 42 नाबालिग छात्राओं की शिकायत पर हुआ ये बड़ा एक्शन

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 10, 2024, 03:13 PM IST

42 girls students sexual harassment

तमिल नाडू के एक सरकारी स्कूल के मैथ्स के टीचर के खिलाफ 42 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में जांच टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई की गई है.

एक सरकारी स्कूल के टीचर पर 42 नाबालिग छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ये मामला तमिलनाडू के एक सरकारी स्कूल का है. यहां पर पढ़ रही 42 छात्राओं ने मैथ्स के टीचर पर यौन उत्पीड़न आरोप लगाते हुए बताया कि ये हमसे क्लासरूम में पढ़ाने के दौरान छेड़छाड़ करता है. छात्राओं ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर जिला कलेक्टर ऑफिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. 

स्कूल पहुंची जांच टीम
ये सभी छात्राएं 9वीं और 10वीं क्लास की हैं. इन छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक टीम का गठन किया गया है और टीम स्कूल भेजी गई. स्कूल भेजी गई टीम ने लिखित में इस  सभी 42 छात्राओं की गिनती की. सभी छात्राओं ने टीचर मुथु कुमारन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुथु कुमारन पप्पनडु में एक सरकारी बालिका विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में काम कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें- Ratan Tata का निधन, अब उनके बाद कौन संभालेगा Tata Group की 100 कंपनियां


POCSO अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
स्कूल पहुंची जांच टीम ने एक रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है. साथ ही आरोपी शिक्षक को विद्यालय से निलंबित कर दिया गया है. ऑल विमेन पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद टीचर को POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.