Khali Restaurant: आज खुल रहा 'द ग्रेट खली' का ढाबा, मेन्यू में ये होगा खास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 17, 2022, 08:49 AM IST

The Great Khali Dhaba

The Great Khali Dhaba स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ बनाया गया. पूरे हरियाणा और पंजाब में शायद यह इस तरह का अनोखा ढाबा है.

डीएनए हिंदी: 'द ग्रेट खली' के नाम से भारत में कौन परिचित नहीं. WWE में भारत का नाम रोशन करने वाले रेसलर 'द ग्रेट खली' अब एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. 'द ग्रेट खली' अब हरियाणा में अपना ढाबा शुरू करने जा रहे हैं. 'द ग्रेट खली ढाबा' नाम से रेसलर खली के ढाबे की शुरुआत आज करनाल में होने जा रही है. दलीप सिंह राणा के ढाबे में खास बात यह होगी कि वहां लोग खाने के साथ लाइव रेस्लिंग का आनंद भी उठा सकेंगे.

खाने में क्या होगा खास?
रेसलर खली के इस ढाबे में खास तौर पर पंजाबी खाने पर फोकस किया गया है. ड्राई फ्रूट मिल्क शेक, केसर मिल्क से लेकर ग्रेट खली पंजाबी थाली और किंग साइज खली पराठा तक मेन्यू के सभी आइटम बेहद खास होंगे. इसके मेन्यू पर नजर डालने से पता चलता है कि यहां मिलने वाली हर चीज 7 फीट लंबे खली के अनुरूप ही होगी यानी किंग साइज होगी. करनाल स्थित इस ढाबे को आज दोपहर 2 बजे से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

पढ़ें- Video: रेसलर खली की टोल कर्मचारियों से हुई बहस

इन दिग्गजों की लीग में शामिल हुए खली
करनाल में आज से खुल रहे इस ढाबे के साथ द ग्रेट खली ऐसी मशहूर हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जो फूड बिजनेस में मौजूद हैं. इस लिस्ट में एक्टर धर्मेंद्र, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, क्रिकेटर कपिल देव, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.

पढ़ें- Aditya Roy Kapoor ने पुशअप्स चैलेंज में The Great Khali को हराया, वीडियो हुआ वायरल

खली के ढाबे में देख सकेंगे लाइव रेस्लिंग
द ग्रेट खली का ढाबा उन सभी हस्तियों के ढाबे से बिलकुल अलग है जिनकी हमने अभी चर्चा की. खली का यह ढाबा स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ बनाया गया. पूरे हरियाणा और पंजाब में शायद यह इस तरह का अनोखा ढाबा है. 10 एकड़ में फैले इस ढाबे के अंदर प्रोफेशनल रेसलिंग रिंग है, जहां भोजन करने आने वाले लोग लाइव मैच का आनंद ले सकेंगे. यहां खली उभरते हुए रेसलर्स को ट्रेनिंग देंगे. इसका भी उद्धघाटन सोमवार से होगा.

पढ़ें- जानिए कौन हैं WWE स्टार वीर महान, जिन्हें कहा जा रहा है अगला ग्रेट खली

स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए द ग्रेट खली ने बताया कि अच्छा खाना व्यक्ति, विशेषकर एक एथलीट की खुशी और भलाई के लिए बहुत जरूरी है. 'किंग साइज खली परांठे' से 'महाराजा डोसा', 'पंजाबी दाल मखनी' से लेकर 'ड्राई फ्रूट्स मिल्क' तक, मेन्यू में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि वह पर्सनली खुद क्या खाना पसंद करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.