ग्रेटर नोएडा में बनाना चाहते हैं घर, आपके लिए है शानदार ऑफर, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 23, 2023, 03:13 PM IST

Greater Noida Authority residential plot rate list out. 

अगर आप ग्रेटर नोएडा में घर बनाना चाहते हैं तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. आप ऑनलाइन प्लाट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में घर बनाने का मन है तो आप ये चांस मिस न करें. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमीन हासिल करने का आपको सुनहरा मौका दे रहा है. प्राधिकरण 186 प्लांट की बिक्री की योजना लॉन्च की है. 20 जनवरी से आप www.etender.sbi की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने हाल ही में संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में आवासीय प्लाट की स्कीम लाने के निर्देश दिए थे. अब संपत्ति विभाग ने शुक्रवार को 186 प्लाट की योजना को सार्वजनिक किया है. इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के प्लाट शामिल हैं.

Hijab Ban: हिजाब मामले पर जल्द सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट राजी, मुस्लिम छात्राओं ने हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

कहां मिल रहे हैं प्लाट?

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में 220 वर्ग मीटर के 142 और 162 वर्ग मीटर के 15 प्लाट खाली हैं. सेक्टर थ्री में 500 वर्ग मीटर के 15 और 738 वर्ग मीटर का एक प्लाट खाली है. फी 3 में 350 वर्ग मीटर के चार प्लाट, डेल्टा टू में 200 वर्ग मीटर के दो, डेल्टा थ्री में 350 वर्ग मीटर के दो प्लाट खाली हैं. सिग्मा 2 में 500 वर्ग मीटर का एक, सिग्मा वन में 500 वर्ग मीटर के तीन और सिग्मा वन में 300 वर्ग मीटर के प्लाट खाली हैं. आप इनके लिए आवेदन कर सकते हैं.

 साइलेंट किलर 'वागीर' नौसेना में शामिल, समंदर में थरथाएंगे दुश्मन, तस्वीरों में देखें खूबियां  

क्या है आवेदन की तारीख?

प्लाट के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से ही शुरू हैं. इसके लिए 3 फरवरी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. रजिस्ट्रेशन फीस 7 फरवरी तक जमा किया जा सकता है. 10 फरवरी तक दस्तावेज जमा किए जा सकेंगे. 

क्या है प्लाट की रिजर्व प्राइस?

प्लाट का रिजर्व प्राइस 34000 रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 43000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक है.

कैसे करें अप्लाई?

अगर आप प्लाट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको SBI के पोर्टल https://etender.sbi पर विजिट करना होगा. प्लाट का आवंटन बोली लागाकर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in और www.greaternoidaauthority.in पर विजिट कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Greater Noida Authority greater noida news residential plot scheme