Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में नगला नैनसुख गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार में में भीषण आग लग गई. इस कार में सवार एक प्रॉपर्टी डीलर जिंदा जलकर मर गया. ये फॉर्च्यूनर कार मेन सड़क से 100 मीटर अंदर जंगल में मिली. इस वजह से पलिस का मामना है कि ये हादसा बल्कि हत्या का मामला है. इस हत्या का आरोप प्रॉपर्टी डीलर के दो दोस्तों पर लगा है.
इन दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूंछताछ की जा रही है. सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार के अंदर मौजूद युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन उसका शव मिला. मृतक के परिजनों ने बताया है कि ये अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था
इस घटना पर डीएसी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि बीती रात ग्राम नगला नैनसुख के पास एक फॉर्च्यूनर कार यूपी 14 जीसी 3609 जली हुई मिली है. कार के अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला है जिसकी पहचान संजय यादव निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024 के लिए BJP ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बाबूलाल मरांडी धनवार से लड़ेंगे चुनाव
प्रकरण में ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद होने की बात प्रकाश में आयी है. सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. मृतक के परिवार का कहना है कि युवक दोनों दोस्तों के साथ ही घर से बाहर निकला था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.