Noida Property Dealer Murder: प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव के साथ हुई थी हैवानगी, बीयर पिला, कुत्ते के पट्टे से घोंटा गला

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 24, 2024, 03:02 PM IST

प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या 

Noida Property Dealer Sanjay Yadav Murder: ग्रेटर नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव हत्याकांड में हैरान करने वाली डिटेल सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, दोस्तों ने भी फॉर्च्युनर कार में हत्या की थी. 

ग्रेटर नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव (Sanjay Yadav Murder) हत्याकांड की परत खुलती जा रही है. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी. मर्डर से पहले दरिंदगी की गई थी और बेरहमी से दोस्तों ने मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने बताया कि मर्डर से पहले संजय ने अपने दोस्तों के साथ बीयर पी थी. इसके बाद फॉर्च्यूनर कार से रवाना हुए, जहां आरोपियों ने कुत्ते के पट्टे से मृतक का गला दबाया और फिर शव को कार में लेकर देर तक घूमते रहे. इसके बाद कार को सुनसान जगह पर लेकर गए और उसमें आग लगा दी.

लूट का विरोध करने पर हुई हत्या 
पुलिस के मुताबिक, नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या उसके दो दोस्तों ने ही की है. हत्याकांड वाले दिन तीनों ने पहले शराब पी थी. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक की चेन, अंगूठी वगैरह लूटने का प्रयास किया था. विरोध करने पर कुत्ते के पट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को फॉर्च्यूनर गाड़ी में डालकर घूमते रहे. बाद में कार को नगला नैनपुर गांव के पास सुनसान जगह पर ले जाकर जला दिया था. यहीं से पुलिस ने कार बरामद की थी जिसमें संजय का शव बुरी तरह से जली हुई हालत में मिला था.


यह भी पढ़ें:  'सभी 9 सीटों पर SP के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे गठबंधन के कैंडिडेट', जानें अखिलेश यादव ने क्यों कहा ऐसा


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान विशाल राजपूत औरजीत चौधरी के तौर पर हुई है. विशाल दिल्ली के कन्हैया नगर का रहने वाला है जबकि जीत राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. दोनों की मृतक संजय यादव के साथ दोस्ती थी. आरोपियों के पास से मृतक के दो मोबाइल फोन, 6,000 रुपये कैश, सोने की चेन, अंगूठी समेत कुछ और चीजें बरामद हुई हैं. 


यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान 'दाना' की तबाही का काउंटडाउन शुरू, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अलर्ट जारी, जानें निपटने के लिए क्या है तैयारी?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.