Greater Noida में अगले साल तक आपकी मुश्किलें होंगी आसान, देखिए आपके कितने करीब होगा मेट्रो स्टेशन

कविता मिश्रा | Updated:Mar 17, 2024, 07:16 PM IST

Noida-Greno West Metro Line

Noida-Greno West Metro: नोएडा से जुड़ी एक दर्जन से ज्यादा बड़ी परियोजनाओं के काम में देरी होगी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर मेट्रो चलने में पहले से ही 5 साल की देरी हो चुकी है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव 7 फेज में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. चुनाव तारीखों का एलान होते ही पूरे देश में अचार सहिंता लागू हो गया. ऐसे में किसी भी परियोजना या योजना की घोषणा नहीं की जा सकती है. जिसकी वजह से नोएडा से जुड़ी एक दर्जन से ज्यादा बड़ी परियोजनाओं के काम में देरी होगी. नोएडा-ग्रेनो वेस्ट मेट्रो और सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन के काम भी देरी होगी. ऐसे में ग्रेटर नोएडा तक जाने वाले लोगों को अगले साल तक इंतजार करना होगा. 

नोएडा-ग्रेनो वेस्ट मेट्रो लाइन की डीपीआर फाइल अभी यूपी सरकार के पास है, यहां से अभी इसको मंजूरी नहीं मिली है. इसके बाद केंद्र सरकार के पास भेजी जाएगी. ऐसे में अब नोएडा-ग्रेनो वेस्ट मेट्रो (Noida-Greno West Metro) का काम अगले साल तक ही शुरू हो पाएगा. चार संहिता समाप्त होने के बाद यूपी और केंद्र सरकार से मंजूरी की प्रक्रिया में चार-पांच महीने लगेंगे. इस प्रक्रिया में कंपनी के चयन में भी चार-पांच महीने लगते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर मेट्रो चलने में पहले से ही 5 साल की देरी हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें: 'मुस्लिम हों या Christian दोनों भारत का हिस्सा हैं', नागपुर में बोले RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले


मेट्रो लाइन के रूट में हुआ था बदलाव

नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो लाइन के रूट में बदलाव हुआ था. यह लाइन अब सेक्टर-61, 71 होते हुए जाएगी. अब यह लाइन सेक्टर 61, 71 होते हुए गंतव्य को जाएगी. पहले यह लाइन सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क-5 तक चलने वाली थी. यहां से गुजर रहे दिल्ली की ब्लू लाइन से ग्रेनो वेस्ट रूट को जोड़ने के लिए सेक्टर-61 पर कॉमन स्टेशन प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा. पुराने रूट पर केंद्र सरकार ने आपत्ति जता दी थी.  गौरतलब है कि एक्वा लाइन विस्तार में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो के रूट की डीपीआर पहले से तैयार है. डीपीआर में सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक का रूट प्रस्तावित है, जिसमें 5 स्टेशन हैं. इनमें नोएडा में सेक्टर-122 और सेक्टर-123, जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के क्षेत्र में सेक्टर-4, ईकोटेक-12 और सेक्टर-2 की लोकेशन चिह्नित है. इस कॉरिडोर की लंबाई 9.605 किमी होगी. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Greater Noida greater noida news Noida-Greno West Metro Noida Metro DNA Hindi