इन दिनों दिल्ली और गुरुग्राम में बारिश की वजह से भारी जाम का माहौल बना रहता है. लेकिन इस जाम की स्थिति में भी एक एंबुलेंस ने केवल 13 मिनट में 18 किलोमीटर की दूरी तय कर ली. ये मामला मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ा हुआ है. ह्रदय प्रत्यारोपन के लिए एक हृदय को कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट से लाया गया. अब सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि बेहद कम समय के अंतराल में उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम के फोर्टिस तक लाना था. इस चुनौती से उबरने के लिए डॉक्टरों ने पहले से ही पुलिस की मदद से एक हरित गलियारा बनवाया था. फिर क्या था. महज 13 मिनट में ही हृदय को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पलात में पहुंचाया गया. फोर्टिस के डॉक्टरों ने फिर उसे तय समय में रोहतक के रहने वाले मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित कर दिया.
फोर्टिस अस्पताल के ऑफिशियल्स ने दी इसकी सूचना
फोर्टिस अस्पताल के ऑफिशियल्स की तरफ से सूचित किया गया कि 'लगभग सौ पुलिसकर्मियों की सहायता से एक हरित गलियारे का निर्माण कराया गया. इस वजह से हृदय कोलकाता से गुरुग्राम तक का लंबा सफर सिर्फ चार घंटों में पूरा कर सका. साथ ही सही समय पर उसे मरीज के शरिर में फिट कर दिया गया, और 34 साल के मरीज की जान बचा ली गई.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से