Congress पार्टी के जीन में है दंगे, कर्फ्यू, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार, योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 23, 2022, 11:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. (तस्वीर-PTI)

Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनावों के प्रचार में योगी आदित्यनाथ भी उतर गए हैं. उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि दंगे, कर्फ्यू, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी (Congress)  के जीन में है. गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले के रापड़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बनवा सकती थी. 

आदित्यनाथ ने कहा, 'दंगे, कर्फ्यू, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार कांग्रेस की पहचान है. कांग्रेस जहां भी जाती है, इन चीजों को अपनी विरासत के तौर पर ले जाती है. ये उसके जीन में शामिल हैं.'

Gujarat Election 2022: राजनीतिक पार्टियों से क्या चाहते हैं गुजरात के युवा, किन मुद्दों पर है जोर?

क्यों कांग्रेस को घेर रहे हैं योगी आदित्यनाथ?

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. क्या कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी? कांग्रेस पर कभी भरोसा न करें.'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस कभी राम मंदिर का निर्माण नहीं करवा सकती थी. सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर को पुनर्जीवित करने के लिए काम किया था लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया था.'

Gujarat Election 2022: कहां हैं गुजरात के तीन चेहरे जिन्होंने पिछली बार बढ़ा दी थी BJP की मुश्किलें

कब हैं गुजरात में विधानसभा चुनाव?

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए एक और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

congress Rahul Gandhi Gujarat Assembly Election 2022 bjp Yogi Adityanath