गुजरात के आणंद में बड़ा हादसा हुआ है. बुलेट ट्रेन परियोजना का निर्माणधीन पुल गिर गया है. इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों को फंसे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही मकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है.
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, 'आज शाम माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए. क्रेन और एक्सकेवेटर मशीनों का उपयोग करके मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. अभी तक दो मजूदरों के मरने की खबर आ रही है. एक मजदूर को बचा लिया गया है. वह अस्पताल में भर्ती है.
वीडियो में दिखा भयावह मंजर
यह हादसा माही नदी के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि पुल पर कंक्रीट के बड़े-बड़े स्लैब लगाए जा रहे हैं. इनमें से कई स्लैब अचानक गिर गए. जिसमें मजदूर दब गए. न्यूज एजेंसी ANI ने हादसे का वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बड़े पत्थर के स्लैब पड़े हैं. दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है.
क्या है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट?
यह पुल मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए भारत में रेल यात्रा में क्रांति आएगी. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना कुल 508 किलोमीटर का है. इसमें गुजरात 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है. इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में कुल 20 पुल बनने हैं. इनमें से 12 बनकर तैयार हो गए हैं. इस हादसे से बड़ा झटका लगेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.