डीएनए हिंदी: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों (Gujarat Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में इस चुनाव की खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी (AAP) इस बार स्वयं को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विकल्प के तौर पर मुख्य दावेदार बता रही है. वहीं कांग्रेस की मुश्किल यह है कि पार्टी इस बार अपने लिए सकारात्मक राजनीतिक माहौल देख रही थीं लेकिन अब कांग्रेस के राजनीतिक एक्सपर्ट्स को लगता है कि पार्टी विपक्ष के मतों को विभाजित करेगी जिससे बीजेपी को फायदा होगा.
दरअसल, आप के गुजरात में चुनाव लड़ने के मामलों पर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी की ‘बी-टीम’ है. गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव इस साल दिसंबर में होना है. प्रदेश में पिछले दो दशक से बीजेपी का शासन है.
आज की तारीख में 58 सीटें जीतने का किया दावा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक के मुताबिक, "हम जहां भी चुनाव लड़ते हैं, वैज्ञानिक तरीका अपनाते हैं. हमने अन्य राज्यों में इस आधार को अपनाया है और गुजरात में भी वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया है. हमारे आंतरिक सर्वे के अनुसार, हम आज की तारीख में कुल 58 सीटें जीतेंगे."
हालांकि इस मामले में राजनीतिक पर्यवेक्षक हरि देसाई ने कहा, "आम आदमी पार्टी विपक्ष के मतों को विभाजित करेगी जिससे कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी को फायदा पहुंचेगा." वहीं गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीश दोशी ने दावा किया कि 'आप' बीजेपी की 'बी-टीम' है.
Prayagraj violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, देखें वीडियो
क्या है कांग्रेस का दावा
कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं होगा. मनीश दोशी ने कहा, "गुजरात के लोगों ने कभी भी 'तीसरे विकल्प' को मंजूरी नहीं दी है, चाहे वो चिमनभाई पटेल का किसान मजदूर लोक पक्ष (केआईएमएलओपी) हो, बीजेपी के बागी शकंरसिंह वाघेला की राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेपी) हो या केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) हो. उन्होंने कहा कि 'आप' को गुजरात के लोग खारिज कर देंगे. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक दिलीप गोहिल ने कहा, "आप एक वैकल्पिक एजेंडा वाली पार्टी है."
50 फीट गहरे बोरवेल में फंसा है राहुल, 48 घंटे बाद भी नहीं हारी हिम्मत, रेस्क्यू में खुद कर रहा मदद
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सूरत और गांधीनगर समेत कुछ अन्य नगर पालिकाओं में हुए निकाय चुनावों में पार्टी ने लगभग 18 से 20 प्रतिशत मत हासिल किए हैं. गोहिल ने कहा कि आप के पास इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक ताकत के रूप में उभरने का एक वास्तविक मौका है. उन्होंने बताया कि आप अब तक अपने अभियान को गति देने में सफल रही है. आप के पंजाब से राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी के सर्वे के अनुसार, ग्रामीण गुजरात के लोगों की राय है कि कांग्रेस बीजेपी को नहीं हरा सकती.
सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती
ऐसे में Congress की मुश्किलें गुजरात चुनाव में आप के कारण बढ़ने वाली है क्योंकि त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी को फायदा हो सकता है जिसके चलते कांग्रेस अभी से आप को निशाने पर ले रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.