Gujarat Election: आप ने उड़ा दी BJP की नींद! PM Modi और Amit Shah के सामने गढ़ बचाने की चुनौती

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 23, 2022, 09:44 AM IST

AAP In Gujarat Election: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसके चलते PM Modi और Amit Shah को चुनौती मिल रही है.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Election 2022) का ऐलान हो गया है और संभावना है कि कुछ दिनों में निर्वाचन आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) का ऐलान भी कर दे. ऐसे में बीजेपी के लिए 2012 के बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव कठिन साबित हो रहे हैं. पिछली बार 2017 कांग्रेस ने पार्टी को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) ने बीजेपी (BJP) की नाक में दम कर रखा है. इसका नतीजा यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर गृहमंत्री अमित शाह को विशेष मेहनत करनी पड़ रही है. 

गुजरात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लगातार चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अब दक्षिण गुजरात क्षेत्र के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.

आज अयोध्या दीपोत्सव में रोशनी बिखेरेंगे 18 लाख दीये, पहली बार कार्यक्रम में शामिल होंगे PM Modi

अमित शाह ने की बैठकें

अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दक्षिण गुजरात के सात जिलों के पार्टी नेता, मंत्री, विधायक, सूरत के मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल थे. शाह ने कहा कि दक्षिण गुजरात क्षेत्र की सीट के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं जिसमें सूक्ष्म योजना से लेकर चुनाव और बूथ प्रबंधन और विजय जुलूस तक शामिल है.

खास बात यह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जोन स्तर पर पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं. अमित शाह दक्षिण गुजरात से शुरुआत की और रविवार को वडोदरा में मध्य क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इससे पहले यदि अमित शाह के साप्ताहिक कार्यक्रमों को देखें तो वे गुजरात में अपना ज्यादा समय बिता रहे हैं. 

पीएम मोदी की जारी है रैलियां

अमित शाह गुजरात में हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार गुजरात का दौरा करते रहे हैं. ऑटो एक्सपो से लेकर अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर पीएम मोदी ने जनसभाओं को संबोधित किया है और वे अब खुलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साध रहे हैं जिसका सीधा मतलब यह माना जा रहा है कि केजरीवाल पार्टी के लिए कठिन चुनौती साबित हो रहे हैं.

केरल के मंत्रियों पर भड़के गवर्नर मोहम्मद आरिफ खान- 'संविधान मत भूलो, तुम्हें मैंने नियुक्त किया है'

गुजरात की ज्यादा चर्चा

चुनाव आयोग ने हिमाचल चुनावों का ऐलान किया था तो उस दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने आनन-फानन में बीजेपी के दिग्गजों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में हिमाचल की कोई चर्चा नहीं हुई थी और सारा फोकस गुजरात विधानसभा चुनाव पर हुई थी. खास बात यह है कि यह हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. 

अरविंद केजरीवाल की सक्रियता 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में पार्टी को पूरा ताकत के साथ खड़ी कर रहे हैं. केजरीवाल गुजरात की स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था पर हमला बोल रहे है. दिल्ली का विकास मॉडल दिखाकर केजरीवाल गुजरात में बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं. इसके असर की बात करें तो गुजरात के आम और निचले आर्थिक तबके के लोगों के बीच केजरीवाल के नाम की खूब चर्चा हो रही है जो कि बीजेपी के लिए एक चिंता की बात है. 

CM भगवंत मान ने लिया G-20 Summit की तैयारियों का जायजा, मार्च 2023 में होना है आयोजन

किला बचाने की है चुनौती

ऐसे में BJP भी अब शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करने लगी है. 27 सालों की सत्ता विरोधी लहर के बीच अरविंद केजरीवाल की सक्रियता और मोदी फैक्टर के दिल्ली जाने का फायदा आप को फिलहाल तो आम आदमी पार्टी को फायदा पहुंचाती दिख रही है जिसके चलते बीजेपी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में अपना किला बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.