डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP की एंट्री ने भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों की धड़कनें बढ़ाई हुई हैं. आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में पूरी जान लगाई हुई है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे व पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुजरात की ध्रंगध्रा विधानसभा में रोड शो किया.
इस रोड में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान राघव चड्ढा ने भी अपने जबरदस्त भाषण से गुजरातियों के दिल में जगह बनाने की पूरी कोशिश की. रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब भी कोई गारंटी देते हैं तो वह खुद की भी नहीं सुनते.
पढ़ें- Gujarat Election: दक्षिण गुजरात में भाजपा की डगर मुश्किल! ये हैं प्रमुख वजह
राघव चड्ढा ने ध्रंगध्रा विधानसभा में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "साथियों आप सब के पास बहुत बड़ा मौका है. इस बार 27 साल पुरानी सरकार को बदलने का मौका है. आपके पास ईमानदार सरकार लाने का मौका है. जो काम दिल्ली में हुआ वह काम इस बार गुजरात में होगा. गुजरात में सभी को इस बार परिवर्तन होता है. परिवर्तन का मतलब है झाड़ू का बटन. झाड़ू का बटन दबाओ रोजगार पाओ, झाड़ू का बटन दबाओ बढ़िया स्कूल, अस्पताल पाओ."
पढ़ें- जेनाभाई ठक्कर का बेटा कैसे बना मोहम्मद अली जिन्ना? गुजरात से है बंटवारे के विलेन का कनेक्शन
उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है, कोई चुनावी जुमला नहीं है. जब केजरीवाल एक बार गारंटी दे देते हैं तो खुद की भी नहीं सुनते. 8 दिसंबर को जब नतीजे आएंगे गुजरात के तो ये गारंटी पूरा करने का काम शुरू हो जाएगा. 1 मार्च 2023 से सबके बिजली के बिल जीरो आएंगे. दिल्ली और पंजाब की तरह एक बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर देखो. भगवान चमत्कारी नतीजे देना चाहता है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.