गुजरात के गांव से नकली IPL का यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट, मैचों पर रूस में सट्टेबाजी, जानिए इस पूरे खेल की कहानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 11, 2022, 05:54 PM IST

क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी के क्राइम ने बेहद गहरी जड़ें जमा रखी हैं. इंटरनेशनल मैचों को फिक्स किए जाने की घटनाएं आपने खूब देखी होंगी, लेकिन क्रिकेट पर पैसा लगाने के शौकीनों को ठगने के लिए नकली IPL ही आयोजित कर देने का मामला गुजरात में सामने आया है.

डीएनए हिंदी : आपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान मैचों पर लगने वाले सट्टे की खबरें खूब पढ़ी होंगी, लेकिन गुजरात के एक गांव में विदेशियों से सट्टेबाजी कराने के लिए खेत में ही नकली IPL तैयार कर दी गई. इस नकली Indian Premeier League में खिलाड़ी भी थे, टीमें भी थीं और दर्शकों की भीड़ भी थी. यहां तक कि मैच भी खेले जा रहे थे और यूट्यूब (Youtube) पर इनका प्रसारण भी हो रहा था . साथ ही इन मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा था, वह भी हजारों किलोमीटर दूर रूस से. इस पूरे खेल का खुलासा तब हुआ, जब गुजरात पुलिस की मेहसाणा एसओजी ने छापा मारकर सट्टेबाजी कराने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

वडनगर तालुका के मोलीपुर गांव का है मामला

नकली IPL का यह खेल वडनगर तालुका के मोलीपुर गांव में चल रहा था. इस गांव के दावड़ा शोएब अब्दुल मजीद नाम के शख्स ने सट्टा लगाने के लिए एक खेत में पूरा क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया था. यह खेत गांव के ही गुलाम मसीह से किराये पर लिया गया. इस स्टेडियम में असली फ्लड लाइट भी लगाई गई. इसके बाद सट्टेबाजी के नाम पर विदेशियों को ठगने के लिए पूरा प्लॉट तैयार किया गया.

IPL टीमों जैसे रखे नाम, मजदूरों को 400 रुपये में बनाया क्रिकेटर

सट्टेबाजी के लिए मैचों के आयोजन की जरूरत थी तो इसके लिए बाकायदा टीमें तैयार की गईं. मेहसाणा पुलिस के मुताबिक, इसके लिए सबसे पहले असली IPL की टीमों से मिलते-जुलते नाम वाली टीमें बनाई गईं. इसके बाद खिलाड़ियों को जुटाने का काम मजदूरों में से किया गया. इन मजदूरों को हर मैच में खेलने के लिए 400-400 रुपये दिए गए. बाकायदा IPL की असली टीमों से मिलती-जुलती टीम जर्सियां भी तैयार कराई गईं.

असली मैच दिखाने के लिए यूट्यूब पर दर्शकों का साउंड डाला

इन नकली IPL टीमों के बीच बाकायदा 20-20 ओवर के मैचों का आयोजन भी किया गया, जिनका लाइव प्रसारण यूट्यूब पर नकली IPL चैनल बनाकर किया गया. ये मैच पूरी तरह असली लगें, इसके लिए लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान दर्शकों का नकली साउंड भी अपलोड किया गया.

रूस में चल रही थी सट्टेबाजी, असली मैच सोचकर रकम लगा रहे थे लोग

इन मैचों पर हर गेंद, आउट होने और हार-जीत के लिए मोटी रकम का सट्टा भी लगाया जा रहा था, लेकिन यह सट्टेबाजी भारत में न होकर रूस में की जा रही थी. इसके लिए वहीं पर बैठे सट्टेबाज रूसी नागरिकों से पैसा लगवा रहे थे, जो असली IPL मैच सोचकर सट्टा खेल रहे थे. 
 
अंपायर भी थे पूरी तरह फिक्स, रूस से ही मिल रहे थे निर्देश

इन नकली मैच के अंपायर भी पूरी तरह फिक्स थे. इन अंपायरों को बल्लेबाजों को आउट देने से लेकर नो बॉल या वाइड देने तक का फैसला करने के लिए निर्देश रूस से मिल रहे थे. इस नकली स्पॉट फिक्सिंग के जरिए सट्टा खेलने वाले रूसी नागरिकों को चूना लगाया जा रहा था. 

रूस से ही आइडिया लेकर लौटा था इस सट्टेबाजी का मास्टरमाइंड

पुलिस के मुताबिक, इस नकली IPL का मास्टरमाइंड दावड़ा शोएब है, जो रूस के एक पब में 8 महीने तक काम करने के बाद मोलीपुर गांव लौटा था. शोएब से पूछताछ में पता चला कि पब में उसे एक ठग आसिफ मोहम्मद ने ठगी का यह तरीका बताया और क्रिकेट सट्टेबाजी की बारीकियां भी सिखाईं. रूस में आसिफ ही सट्टेबाजी नेटवर्क को संभाल रहा था. इसके बाद शोएब ने गांव लौटकर यह ठगी कैंपेन चलाने की तैयारी की. 

सट्टेबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस के हाथ लगा इंटरनेशनल रैकेट

मेहसाणा पुलिस के PISOG बीएच राठौड़ ने बताया कि मोलीपुर में सट्टेबाजी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद छापा मारा गया तो यह इंटरनेशनल रैकेट हाथ लग गया. पुलिस ने 5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें 4 गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि एक रूस में मौजूद है. मामले की आगे जांच चल रही है.पकड़े गए लोगों ने कब तक और कितने पैसे का जुआ खेला है, इसकी जांच हो रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL ipl news match fixing cricket news betting IPL fixing Mehsana mehsana police