Gujarat Liquor Tragedy: कैसी शराबबंदी? जहरीली शराब पीने से अब तक 24 की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2022, 05:01 PM IST

Gujarat News

Gujarat News: गुजरात के बटोद में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने की वजह से बड़ी संख्या में लोग भी बीमार है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

डीएनए हिंदी: गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरवाला तालुका में 15 और धधुका तालुका में जहरीली शराब पीने की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब की वजह से लोगों की मौत के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शराब बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ बटोद पुलिस शराब पीने वालों की तलाश कर रही है ताकि समय रहते उनका इलाज करवाया जा सके. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से हुई मौतों की संख्या बढ़ सकती है.

पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: भारत ने कैसे पाकिस्तानी सेना को चटाई थी धूल? तस्वीरों में देखें

बोटाद के पुलिस अधीक्षक करनराज वाघेला ने सोमवार देर रात पत्रकारों से कहा कि बोटाद जिले अहमदाबाद जिले कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कम से कम 20 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ज्यादातर लोग भावनगर में सर तख्तसिंहजी अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से कुछ की हालत नाजुक है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: कश्मीर के लाल चौक पर लहराए तिरंगे, करगिल के लिए रवाना हुई मोटरसाइकिल रैली

SSP कनकराज वाघेला ने कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस हत्या का आरोप भी जोड़ेगी. गुजरात एटीएस के साथ ही अहमदाबाद अपराध शाखा भी दोषियों को पकड़ने के लिए हमारी जांच में शामिल हो गई हैं. इससे पहले  गुजरात के पुलिस के DGP आशीष भाटिया ने बताया था कि पुलिस ने बोटाद जिले से तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर अवैध देशी शराब बेचने में शामिल थे.

पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: 1999 में कारगिल में क्या हुआ था, 6 पॉइंट्स में जानिए पूरी कहानी

अस्पताल में भर्ती एक पीड़ित की पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात रोजिद गांव में शराब पीने के कुछ घंटे बाद ही उसके पति की हालत बिगड़ने लगी. वहीं, एक अन्य पीड़ित हिम्मतभाई, जो अब स्वस्थ हो रहा है, ने दावा किया कि रविवार की रात एक तस्कर से खरीदी गई शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए. पुलिस महानिरीक्षक (भावनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने शाम को बोटाद सिविल अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक पद के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा.

पढ़ें- National Herald Case: आज ED के सामने फिर पेश होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया और आरोप लगाया कि राज्य में जो लोग शराब बेच रहे हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात में मद्यनिषेध के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है. ये कौन लोग हैं जो शराब बेचते हैं? उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. (शराब की बिक्री से जो) पैसे आते हैं, वे कहां जाते हैं। इसकी जांच की जरूरत है."

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

liquor gujarat news