Gujarat Election: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में इन नेताओं को मिल सकती है जगह, कल पीएम मोदी की उपस्थिति में लेंगे शपथ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 11, 2022, 04:10 PM IST

Gujarat News Minister List: गुजरात में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल. मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मंथन जारी.

डीएनए हिंदी: गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में बीजेपी की जीत के बाद शनिवार को विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम पारित हो चुका है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश कर​ दिया है. अब मंत्रिमंडल के गठन के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. गुजरात से लेकर पार्टी हाईकमान लेवल पर बैठकें जारी हैं. कई सारे विधायक, मंत्री बनने की दौड़ में लगे हैं. कैबिनेट में अल्पेश ठाकोर से लेकर हर्ष चौधरी और कैलाश ठाकुर जैसे नेताओं को शामिल किया जा सकता है. 

दरअसल, इस बार सरकार 20 से 22 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं. इनमें 10 से 12 को कैबिनेट और 12 को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है. मंत्रिमंडल में अल्पेश ठाकोर, हर्ष चौधरी, कैलाश ठाकुर, हर्ष सांघवी, ऋषिकेश पटेल को जगह मिल सकती है. ऋषिकेश पटेल पहले भी मंत्री रह चुके हैं. पाटीदार होने के चलते उनकी यहां अच्छी पकड़ है. इनके अलावा पिछली सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं को इस बार भी मंत्री मंडल में जगह दी जा सकती है. 

पढ़ें-निर्भया फंड से महिलाओं के लिए खरीदी गई गाड़ियां, शिंदे सरकार ने नेताओं की सुरक्षा में किया इस्तेमाल, जानें क्या है मामला

कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों के साथ बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. सोमवार को दूसरी बार भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह से लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी आयोजन में पहुंच सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gujarat election 2022 Gujarat Cabinet gujarat news in hindi gujarat cm bhupendra patel