Gujarat News: नकली जज का भंडाफोड़, फर्जी कोर्ट चला सुनाया फैसला, हड़पी 100 एकड़ जमीन

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 22, 2024, 11:52 AM IST

गुजरात के गांधीनगर में नकली जज का भंडाफोड़ हुआ है. यहां फर्जी कोर्ट चलाकर आरोपी ने अरबों की जमीन हड़प ली.

गुजरात में एक फर्जी जज पकड़ा गया.  शख्स ने खुद को जज बताया और गांधीनगर में बने अपने ऑफिस में फर्जी अदालत बनाकर फैसले भी सुनाया. आरोपी का नाम मॉरिस सैमुअल बताया गया है. मॉरिस सैमुअल ने खुद को जज बता बाकायदा कोर्ट की कार्यवाही चलाई और सरकारी जमीन पर फर्जी आदेश जारी कर दिया. आरोपी ने फैसला सुना 100 एकड़ जमीन अपने नाम कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

फर्जी जज बन लोगों को फंसाता था 
दरअसल, गुजरात का मॉरिस फर्जी जज बन लोगों को फंसाता था, जिनके जमीनी विवाद के केस शहर के सिविल कोर्ट में पेंडिंग रहते थे. वह अपने मुवक्किलों से उनके मामले को सुलझाने के लिए फीस के तौर पर कुछ पैसा लेता था. मॉरिस खुद को जज बताकर को ठगता था. आरोपी मॉरिस 11 से ज्यादा मामलों में अपने पक्ष में ऑर्डर पारित कर चुका था.


ये भी पढ़ें-UP News: पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत फिर खुद ले ली जान, खाने में मिलाकर दिया जहर, जानें क्या है पूरा मामला


पुलिस ने इस ममाले की गहराई से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 170, 419, 420, 465, 467 और 471 के तहत केस दर्ज कर लिया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.